शोहरतगढ़:संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर का 64 वां परिनिर्वाण दिवस

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत शिक्षा समाज

— डॉ अम्बेडकर के संघर्षमयी जीवन से हर नागरिक को प्रेरणा लेने की है जरूरत

एम एस खान

सिद्धार्थनगर6 दिसम्बर।इण्डो नेपाल पोस्ट

भारत- नेपाल सीमा के विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ अंतर्गत मुसहरी अलीदापुर चौराहे पर रविवार को भारत रत्न, महान शिक्षाविद , संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस को संकल्प दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। वीरेंद्र कुमार भारती की अध्यक्षता वाले डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में लोगों ने डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया।

मुख्य अतिथि मनोज सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर भारतवर्ष ही नहीं पूरे विश्व के नागरिकों के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं। उनके संघर्षों , कार्यों को विश्व सदैव याद रखेगा। सुरेश बौद्ध ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने भारत देश को एक मजबूत और बेहतर संविधान देकर देश का मान सम्मान बढ़ाया है। संविधान की रक्षा करना देश के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम को राज किशोर चौधरी ,शैलेंद्र अम्बेडकर , राम बचन राम , सुरेश बौद्ध , प्रीतम गौतम , फूलचन्द , सुभाष भारती , संजय शर्मा , शैलेन्द्र कुमार आदि ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान अंचल राज सम्राट , आनंद कुमार सुमन , प्रभूदयाल , सतीश कुमार , डॉ इन्द्र पाल , डॉ चन्द्रिका प्रसाद , विश्वनाथ साहनी , उमेश कुमार , विकास कुमार , शिव करन , राकेश कुमार एडवोकेट , आजाद सच्चिदानन्द बौद्ध , आर .बी.कन्नौजिया , विनीत कुमार बौद्ध व गायक अलका भारती , दीपलता बौद्ध , दिलीप कुमार , दिलीप बौद्ध आदि लोग मौजूद रहे।

Loading