डुमरियागंज:कृषि कानून वापस ले केंद्र सरकार… छोटे यादव

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति

किसान बिल के विरोध में बढनी चाफा मे सपाईयों ने निकाला रैली. केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

हाशिम रिज़वी

सिद्धार्थनगर 8 दिसम्बर।इण्डो नेपाल पोस्ट

डुमरियागंज बिधानसभा क्षेत्र के बढनीचाफा मे सोमवार को सपाईयों ने किसान बिल के विरोध में सड़क पर उतर कर रैली निकालकर प्रदर्शन किया और किसान विरोधी बताते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार के विरोध में नारे भी लगाए। सपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन का समर्थन भी जतायाlरैली की अध्यक्षता तोताराम बर्मा विधानसभा अध्यक्ष ने कियाl


विरोध प्रदर्शन के दौरान युवा सपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य दिनेंद्रदत्त उर्फ छोटे यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने जबरिया कृषि कानून लागू किया है जिससे पूरे देश के किसानों में गुस्सा है यह बिल किसानों को और भी बदहाल और पीछे कर देगा बेहतर होगा कि कृषि कानून को सरकार वापस ले लेl छोटे यादव ने किसानों द्वारा दिल्ली में किए जा रहे आंदोलन और 8 दिसंबर को आयोजित भारत बंद का समर्थन करते हुए देश के सभी किसानों से आंदोलन को सफल बनाने की अपील कीl


इस दौरान सत्यनारायण यादव, अफसर रिजवी, दिनेंद्र दत्त उर्फ छोटे यादव, जमाल उर्फ पुत्तन,अजय यादव, अजय सिंह वर्मा, अजय राम यादव ,गोलू वर्मा, तिलकराम यादव ,रामपाल वर्मा, लवकुश यादव ,अशोक कुमार तिवारी, अर्जुन प्रसाद वर्मा ,छोटे यादव ,अवधेश सिंह, गुड्डू वर्मा, भदई यादव,बासुदेव यादव . अजय वर्मा आदि भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेl

Loading