सदर विधायक मा. पल्टूराम के प्रयासों से बलरामपुर को जल्द मिलेगा लिंक रोड का सौगात

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति समाज

लगभग 20 किलोमीटर लम्बे लिंक रोड से नगरवासियों को मिलेगी जाम से निजात

बलरामपुर,30मार्च,2022।इण्डो नेपाल पोस्ट

बलरामपुर नगरवासियों को भीषण जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा लगभग 20 किलोमीटर लम्बे लिंक रोड का सौगात मिलने वाला है ।

क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहने वाले बलरामपुर सदर विधायक मा. पल्टूराम ने नगरवासियों को जाम से निजात दिलाने हेतु केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से संपर्क किया था उनके अथक प्रयासों के फलस्वरूप सदर विधायक के आवास पर लिंक रोड हेतु भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा चर्चा की गई ।

सदर विधायक पल्टूराम ने बताया कि बलरामपुर नगर भीषण जाम की समस्या से ग्रस्त रहता है इसके लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है । फुलवरिया बाईपास पर आरओबी का निर्माण पूर्ण होने वाला है और फुलवरिया बाईपास से वीर विनय चौक तक आरसीसी रोड का निर्माण शीघ्र शुरू होगा।

सदर विधायक मा. पल्टूराम ने बताया कि नगरवासियों को बहुत जल्द लिंक रोड का सौगत मिलेगा, घोषणा होते ही इस पर कार्य शुरू हो जायेगा, लगभग 20 किलोमीटर का लिंक रोड कुआनो जंगल से होते हुए बहराइच रोड पर मिलेगा और बहराइच रोड से होते हुए तुलसीपुर रोड पर निकलेगा इससे गोंडा, बहराइच, तुलसीपुर की तरफ आने जाने वाले भारी वाहनों को नगर में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा और आम जनमानस को भीषण जाम की समस्या से निजात मिलेगा ।

Loading