बलरामपुर:मो0 कलीम, सलमानी विकास मंच के जिला अध्यक्ष बनाये गए

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत शिक्षा समाज

सग़ीर ए ख़ाकसार

बलरामपुर,6 जनवरी।इण्डो नेपाल पोस्ट


उत्तर प्रदेश सलमानी विकास मंच के अध्यक्ष हाजी मैराज सलमानी की संस्तुति पर हाजी शब्बीर हसन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,पचपेड़वा के प्रबंधक  मोहम्मद कलीम सलमानी को सलमानी विकास मंच बलरामपुर जिला का अध्यक्ष बनाया गया है ।


जिलाध्यक्ष के अलावा  डाक्टर मो0 नईम सलमानी  को उपाध्यक्ष और अब्दुल रहमान  को महासचिव नियुक्त किया गया है ।जिले की ग्यारह सदस्यीय एक   कमेटी का भी गठन किया गया।जिलाध्यक्ष कलीम ने कहा कि मैं पूरी निष्ठा के साथ सलमानी विकास मंच की निः स्वार्थ भाव से सेवा करूँगा। मुस्लिम समाज में खासतौर पर सलमानी समाज में फैली हुई अशिक्षा और कुरितियो को दूर करना मेरी प्राथमिकता होगी।

Loading