श्रद्धाजंलि सभा: नम आंखों से लोगों ने स्व.सुभाष गुप्ता समेत मृतकों के चित्र पर किये पुष्प अर्पित!

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति

शोहरतगढ़ नगर के व्यवसाइयों द्वारा बुधवार दोपहर को आयोजित की गई थी शोक सभा

स्व० सुभाष गुप्ता समेत एक साथ चार मौत से गम में डूबा हुआ है शोहरतगढ़ नगर पंचायत

एम एस खान की रिपोर्ट

शोहरतगढ़ 07 जनवरी। इंडो नेपाल पोस्ट

नगर पंचायत शोहरतगढ़ के भारत माता चौक पर बुधवार को दोपहर में नगर के व्यापारियों द्वारा शोक ,श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पिछले दिनों एक सड़क हादसे में नगर पंचायत शोहरतगढ़ अध्यक्ष प्रतिनिधि व हियुवा देवी पाटन मण्डल प्रभारी स्व० सुभाष गुप्ता, उनकी पुत्री स्व० रिंकी गुप्ता, परिवार सदस्य स्व०अनीता गुप्ता और स्व० पवन दूबे निवासी ग्राम गौहनियां के असामयिक निधन पर संवेदना व्यक्त की गई। श्रद्धांजलि सभा स्थल भारत माता चौक पर भारी संख्या में एकत्रित नागरिकों की आँखे अपने अनमोल व सर्वप्रिय नेता को खोने और नगर पंचायत अध्यक्ष परिवार के दो अन्य सदस्यों समेत उनके वाहन चालक स्व0 पवन दूबे का अचानक दुनिया को छोड़कर चले जाने पर नम रहीं।

वक्ताओं ने कहा :स्व.सुभाष गुप्ता विचारों के धनी थे

इस दौरान नगर पंचायत मनोनीत सभासद रविन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि स्वर्गीय सुभाष गुप्ता के व्यक्तित्व को भुलाया नहीं जा सकता, वे विचारों के धनी थे, कार्यकर्ता सहित अन्य पार्टियों के लोगों का भी राजनीति से ऊपर उठकर सम्मान करतें थे। उन्होंने नगर पंचायत के सीमा बिस्तारित क्षेत्रों में भी विकास की रणनीति बनाई थीं। कौन सा आवश्यक काम कहां करना है, इसे लेकर सदैव चिंतित रहते थे। स्वर्गीय सुभाष गुप्ता के राजनीतिक सफर की चर्चा के साथ उनकी यादों को बयान करते हुए वे भावुक हो गए। पूर्व उप चैयरमैन किशोरी लाल गुप्ता ने कहा कि स्वर्गीय सुभाष गुप्ता जी से मेरा मतभेद रहता था, लेकिन मन भेद कभी नहीं रहा। जब भी हमारा या हमारे किसी शुभचिंतक का कोई कार्य नगर पंचायत से रहता था तो सुभाष जी तुरंत ही कार्य करतें थे। वे शोहरतगढ के स्तंभ स्वरूप रहे। नगर में किसी प्रकार की कठिनाई व समस्या आने पर वे ढाल के रूप में नागरिकों के हितार्थ सदैव खड़े रहते थे। सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी प्रबंधक वकार मोइज़ खान ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज स्व सुभाष गुप्ता जी की केवल स्मृति शेष ही रह गयी। लोग उनके द्वारा किये गये कार्यो को हमेशा हमेश याद करेंगें। उन्होंने नगर पंचायत की विस्तार नीति के साथ साथ सीमा विस्तारित क्षेत्रों समेत पूरे नगर के विकास व हर नागरिक व व्यापारियों की सुरक्षा की चिन्ता वे हमेशा करते रहे। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बनवारी गुप्ता, मनोनीत सभासद कृष्ण कुमार अग्रवाल, व्यवसायी नीलू रुंगटा, व्यवसायी राकेश वर्मा, शिक्षक पप्पू यादव, शिक्षक राम विलास यादव, सभासद प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, मनोज गुप्ता, सभासद प्रतिनिधि अफसर अंसारी, सभासद प्रतिनिधि अशरफ अंसारी ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।

पुष्प अर्पित कर दी गयी श्रद्धांजलि!


इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने मृत जनों के पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और सड़क हादसे में उन सभी मृत जनों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। शोक सभा कार्यक्रम का संचालन बाबा राम उजागिर दास ने किया। श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ व्यवसायी रामदेव कसौधन, जामा मस्जिद शोहरतगढ़ नाज़िम नवाब खान,शारदा प्रसाद वर्मा,वकार मोइज़ खान, अनिल अग्रहरि, शिव शक्ति शर्मा, शिक्षक अनुरूद्ध मौर्या , डाॅ महेंद्र गुप्ता, अशोक उमर, त्रिलोकी रौनियार, कन्हैयालाल कसौधन,अमित तिवारी, दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी, विकास त्रिपाठी, सुभाष कसौधन, अरविन्द अग्रहरी, पप्पू पोद्दार, पप्पू यादव , मनोज तिवारी, सोमई अग्रहरी, धर्मेन्द्र रौनियार, अनिल सिंघानिया , विरेन्द्र गुप्ता, दुर्गेश वर्मा, बिट्टू अग्रहरी, गिरधारी लाल वर्मा, गोविन्द शर्मा, संजीव पाण्डेय, श्रवण पटवा, दीनानाथ अग्रहरी, राजेन्द्र मिश्रा, विष्णु देव तिवारी, घनश्याम गुप्ता, रमाशंकर चौबे, हरी खेमका, तुलसीराम दूबे , वकार मोईज खांन,आकाश अग्रहरी, गोविन्द कसौधन, बनवारी लाल गुप्ता , विकास त्रिपाठी, नीलू रूंगटा, रवि अग्रवाल, शुभम शर्मा, आकाश अग्रहरि ,नवाब खान,अभय सिंह, कृष्ण कुमार, दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी, किशोरी लाल गुप्ता,

Loading