उतरौला:”अभिव्यक्ति”और “बुनियाद ट्रस्ट” दुआरा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन!

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत शिक्षा समाज

एम जे एक्टिविटी स्कूल की छात्रा सिफत फातमा ने लगातार तीसरे वर्ष भी टॉप रैंक हासिल करके सफलता की बहुत बड़ी इबारत लिख दी है ।कक्षा 7 से ले कर कक्षा 9 तक हर बार पहली रैंक ला कर उन्होंने अपनी मेधा को साबित किया है!

सग़ीर ए खाकसार

उतरौला,बलरामपुर,25 जनवरी।इण्डो नेपाल पोस्ट

सामाजिक एवम् साहित्यिक संस्था “अभिव्यक्ति” और बुनियाद ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में इस वर्ष आयोजित “बुनियाद टैलेंट सर्च 2020” परीक्षा के परिणाम की आधिकारिक घोषणा के बाद 24 जनवरी 2021 एम वाई उस्मानी इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह एवम् पुरस्कार वितरण बड़े ही खुशनुमा माहौल में संपन्न हुआ। आज का कार्यक्रम अभिव्यक्ति के मीडिया सलाहकार स्व० फरीद आरज़ू भाई को समर्पित किया गया साथ ही स्व०अमीर माविया को भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस सफल कार्यक्रम के लगातार होते रहने का श्रेय निश्चित रूप से संस्था के पूरी तरह समर्पित सभी 40 सदस्यों को दिया जाना चाहिए जिनके सहयोग और समर्पण के बिना कार्यक्रम संपन्न होना मुमकिन नहीं होता । अभिव्यक्ति के अध्यक्ष डॉ शेहाब ज़फर ने कार्यक्रम की कमान संभाल रहे कॉर्डिनेटर महताब आलम , फत्ताह सिद्दीक़ी , अबुल काजिम और शादाब ज़फ़र के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन अबुल हाशिम खां ने किया जो एम वाई उस्मानी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल है। कार्यक्रम में कॉविड डेस्क और विभिन्न ज़िम्मेदारियों को निर्वहन एन सी सी कैडेट्स ने किया। अब्दुर्रहमान सिद्दीकी योगदान उल्लेखनीय रहा ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी उतरौला अरूण कुमार गौड उपस्थित रहे।विशिष्ट अतिथियों में बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर राम सिद्धार्थ , क्षेत्राधिकारी उतरौला राधा रमण , के अतिरिक्त तहसीलदार उतरौला के साथ सामाजिक एवम् साहित्यिक संस्था “अभिव्यक्ति” के संरक्षक अनवर महमूद खां , बलरामपुर के मशहूर ई एन टी सर्जन डॉ अब्दुल कय्यूम ने पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रह कर और अपने अनमोल सलाह और आशीर्वाद से छात्रों को अभिभूत किया।
इस वर्ष बुनियाद प्रतिभा खोज परीक्षा में उतरौला परिक्षेत्र के 62 विद्यालयों के 642 प्रतिभागियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था। इनमे सफल हुए 118 छात्रों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है।

जूनियर वर्ग से इन छात्रों को मिली कामयाबी


कक्षा 6 में एच आर ए इं० कॉलेज के छात्र कुंवर वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि द्वितीय स्थान पर सरदार वल्लभ भाई पटेल इं० कॉलेज के छात्र वैभव श्रीवास्तव तथा तीसरे स्थान पर एम्मान्यूएल चर्च इं० कॉलेज की रिद्धिशा माथुर ने कब्ज़ा जमाया।
कक्षा 7 के लिए इम्मानुएल चर्च इं० कॉलेज के छात्र मानविक गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर एम जे एक्टिविटी कॉलेज के दिलीप कुमार यादव और तृतीय स्थान इम्मानुएल चर्च इं० कॉलेज के अरुण कुमार वर्मा को प्राप्त हुआ।
कक्षा 8 में स्कॉलर एकेडमी के आयुष मौर्य जहां प्रथम स्थान पर काबिज रहे वहीं इन्हीं के सहपाठी जुनैद अहमद ने स्कॉलर एकेडमी को द्वितीय स्थान भी दिलाया जबकि इम्मानुएल के छात्र हुसैन हैदर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सीनियर वर्ग में इन छात्रों का रहा दबदबा!


कक्षा 9 के लिए संघर्ष बहुत कड़ा रहा जिस में प्रथम स्थान पर एक नहीं दो नहीं अपितु 3 छात्रों ने समान अंक हासिल करके प्रतिस्पर्धा की नई ऊंचाइयां हासिल की इसमें एम जे एक्टिविटी के दो छात्र सिफत फातमा और आदित्य राज और स्कॉलर एकेडमी के सुजल गुप्ता संयुक्त रूप से प्रथम घोषित किए गए इसके बाद द्वितीय स्थान पर एच आर ए इं० कॉलेज के छात्र राम गोपाल प्रजापति रहे और तृतीय स्थान इन्हीं के सहपाठी यानी एच आर ए इं० कॉलेज के छात्र अरबाज अहमद ने अपनी दावेदारी पेश की।
कक्षा 10 के लिए एम जे एक्टिविटी कॉलेज के छात्र वली रजा ने सभी को पिछाड़ते हुए पहला स्थान अर्जित किया जबकि स्कॉलर एकेडमी के छात्र फैसल मुस्तफा जबकि तीसरा स्थान स्कॉलर एकेडमी के ही शिवम् कौशल को प्राप्त हुआ।

इस वर्ष जिन बच्चों ने कामयाबी की नई दास्तान लिखी है उनमें पहला नाम एम जे एक्टिविटी स्कूल की छात्रा सिफत फातमा का है जिन्होंने लगातार तीसरे वर्ष भी टॉप रैंक हासिल करके सफलता की बहुत बड़ी इबारत लिख दी है कक्षा 7 से ले कर कक्षा 9 तक हर बार पहली रैंक ला कर उन्होंने न सिर्फ अपनी मेधा को साबित किया है बल्कि ये उनके अभिभावकों और विद्यालय के लिए भी गौरव की बात है जिसका सम्मान करते हुए आज उन्हें आउटस्टैंडिंग स्टूडेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया तथा पुरस्कार में एक डेस्कटॉप कंप्यूटर ईनाम दिया गया।

हर कक्षा के टॉपर ( कुल 6 बच्चों ) को इनाम स्वरूप एक एक रेसर साइकिल दी गई साथ ही सभी 7 छात्रों को नीलांश ग्रुप ऑफ कंपनीज के डायरेक्टर श्री संदीप श्रीवास्तव जी के सौजन्य से नीलांश वॉटर पार्क और थीम पार्क की एक वर्ष की मेंबरशिप और बहुत से गिफ्ट वाउचर पुरस्कार प्रदान किए गए जिन्हें वो अपने परिवार के साथ साल में कभी भी रिडीम कर सकते हैं । इसका कुल वास्तविक मूल्य लगभग रू० 8000/- है।
इसी तरह डॉ अब्दुल कय्यूम की ओर से 14 स्कूल बैग 4 थी और 5 वीं रैंक हासिल करने वाले बच्चों को बुनियाद में मिलने वाले पुरुस्कार के अतिरिक्त प्रदान किया है।

इसके साथ जूनियर (कक्षा 6-7-8) और सीनियर ग्रुप ( कक्षा 9-10 ) में टॉप रैंकिंग स्कूल की ट्रॉफी पर स्कॉलर एकेडमी ने परचम बुलंद किया । स्कॉलर एकेडमी के 4 अध्यापकों को उनके छात्रों की तैयारी और बुनियाद परीक्षा में उनकी उपलब्धि के लिए भी सम्मानित किया गया । इसी तरह बेस्ट इमर्जिंग स्कूल के लिए जूनियर वर्ग में टिनी टोट्स इंटर कालेज तहत सीनियर वर्ग में एच आर ए इंटर कॉलेज को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

अंत में एम एल के महाविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ के ० के० अंसारी साहब को उनकी जीवन पर्यन्त शैक्षणिक सेवाओं के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा गया।

अभिव्यक्ति के अध्यक्ष डॉ शेहाब ज़फर ने कहा कि मैं सभी सफल प्रतियोगियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।डॉ ज़फर ने कहा कि कोई ज़रूरी नहीं है कि जो आप चाहते हैं वही मिल जाए , कभी-कभी जो आपने सोचा था उससे ज़्यादा भी मिल जाता है इसलिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए कामयाबी ज़रूर आपके कदम चूमेगी।

Loading