शोहरतगढ़:इंडो नेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट में मथुरा टीम ने ट्राफ़ी पर जमाया कब्ज़ा, गोरखपुर बनी उपविजेता

ताज़ा खबर

— शोहरतगढ़ के वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम में खेले गए इंडो नेपाल टूर्नामेंट के समापन पर विजेता टीम को मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी शिवमूर्ति सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी पी के यादव ने ट्राफी प्रदान किया

एम एस खान

शोहरतगढ़25 फरवरी ।इण्डो नेपाल पोस्ट

वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम शोहरतगढ़ में खेले जा रहे इंडो नेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट में आखिरी दिन बुधवार को गोरखपुर और मथुरा के बीच फाइनल मैच मुकाबला हुआ। टूर्नामेंट ट्राफ़ी को मथुरा टीम जीतने में कामयाब रही। विजेता टीम को टूर्नामेंट आयोजन समिति ने एक लाख रुपये व उपविजेता टीम को पचास हजार रुपये नक़द इनाम दिया गया। टूर्नामेंट का समापन ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी कर किया गया।
दस दिनों तक चले टूर्नामेंट में अंतिम दिन फाइनल मैच का शुभारंभ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। मथुरा टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया।गोरखपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान और 130 रन बनाए। जीत हासिल करने के लिए मैदान में उतरे मथुरा के खिलाड़ी विपिन और अनिल की जोड़ी ने धुआंधार बैटिंग करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए बेहतर योगदान दिया। खिलाड़ी विपिन कुमार ने 3 चौका और 2 छक्का लगाते हुए 27 रन बनाया , जबकि पारी के साथ दे रहे अनिल ने 10 चौका और 2 छक्का जड़ते हुए 61 रन का योगदान देकर टीम को जीत की ओर आगे बढ़ाया। मथुरा की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 14 ओवर और 2 गेंद में ही 133 रन बनाकर मैच को जीतने में कामयाबी हासिल की। उप जिला अधिकारी शिवमूर्ति सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी देकर हौसला बढ़ाया। स्टेडियम में खिलाड़ियों को पुरस्कार मिलने पर खुशी रही। पटाखा वाट्स बाजे ढोल नगाड़े के साथ टूर्नामेंट का समापन हुआ। मुख्य अतिथि ने अम्बिका त्रिपाठी की तरफ से खिलाड़ी संदीप भारती (मथुरा) को मोटरसाइकिल देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही मैन ऑफ द मैच अनिल सरोज, बेस्ट बैट्स मैन भास्कर त्रिपाठी, बेस्ट बॉलर मिलन यादव , वेस्ट फील्डर विपिन कुमार, अमेजिंग प्लेयर हर्ष उपाध्याय, विकेट कीपर आदर्श उपाध्याय बेस्ट फील्डर मथुरा विपिन कुमार ,बेस्ट कैच गोरखपुर प्रिंस शाही को पुरस्कार दिया गया।

स्टेडियम के नन्हे खिलाड़ी भी हुए सम्मानित

शोहरतगढ़ के वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम में आयोजित इंडो नेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर स्टेडियम में क्रिकेट की सीख ले रहे नन्हे खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी शिवमूर्ति सिंह ने क्रिकेट कीट देकर सम्मानित किया। नन्हे बच्चों कीटीम हर दिन स्टेडियम में कोच विवेक मणि त्रिपाठी के साथ हर दिन क्रिकेट खेल अभ्यास कर सीख ले रहे ऋषि सिंह, मणिकांत, गोपाल चौधरी, अनुज प्रताप सिंह आदि नन्हे खिलाड़ियों के चेहरे पर क्रिकेट सामग्री पुरस्कार तौर पर मिलने पर अपार खुशी रही।

टूर्नामेंट के दौरान रहे मौजूद

इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी पीके यादव, थाना अध्यक्ष राजेंद्र बहादुर सिंह , टूर्नामेंट अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह ,प्रधानाचार्य डॉ नलिनी कांत मणि त्रिपाठी, रामविलास यादव, सोनू निगम, सदानन्द उपाध्याय, कोच विवेक मणि त्रिपाठी, अंबिका त्रिपाठी, रवि अग्रवाल, मनीष श्रीवास्तव ,श्यामसुंदर चौधरी, रामजी यादव, केशव यादव , रकिब अहमद ,अम्पायर हिमांशु विश्वकर्मा, अमित सिंह, ऑनलाइन स्कोरर चंदन डूबे ऑफलाइन विशाल मौर्य कमेंटेटर अमित पांडेय, अब्दुल लतीफ, मृत्युंजय आदि लोग मौजूद रहे।

Loading