डेढ़ किलो अफीम के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार, तस्करों में हड़कंप

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर नेपाल पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल विदेश

इन दिनों इण्डो नेपाल बॉर्डर पर युवाओं में नशीली पदार्थों का प्रयोग बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है।युवा नशीली दवाओं/पदार्थों की गिरफ्त में आरहे हैं।ऐसे में सुरक्षा एजेंसियो दुआरा नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे  अभियान से युवा  पीढ़ी को इसकी गिरफ्त में आने से रोकने में निश्चित रूप से मदद मिलेगी।

सग़ीर ए खाकसार


बढ़नी, सिद्धार्थनगर,5 अप्रैल।इण्डो नेपाल पोस्ट


इण्डो नेपाल बॉर्डर पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों दुआरा मादक पदार्थों की रोकथाम व तस्करी के खिलाफ चलाये जारहे अभियान से मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े तस्करों में हड़कंप मच गया है।एस एस बी व ढेबरुआ पुलिस ने संयुक्त रूप से इस अभियान के तहत रविवार को तड़के सुबह करीब साढ़े आठ बजे  एक नेपाली युवक को डेढ़ किलो अफीम के साथ गिरफ्तार कर उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत  जेल भेज दिया।अफीम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 23 लाख रुपये आंकी जारही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को कस्टम बैरियर के नज़दीक पिलर संख्या 567/1पर  रूटीन गश्त के दौरान एस एस बी के समवाय निरीक्षक जगदीश प्रसाद,थानाध्यक्ष ढेबरुआ तहसीलदार सिंह,चौकी इंचार्ज बढ़नी विक्रम अजीत राय को एक युवक नेपाल की तरफ से आता हुआ दिखा।संदेह के आधार पर उसे रोकर तलाशी ली गयी ।तलाशी के दौरान उसके पास डेढ़ किलो अफीम बरामद हुआ ।गिरफतार युवक विमल केसी(28),पुत्र राम बहादुर केसी,निवासी-मगमा, गांव पालिका 6,जनपद -रुकुम ,प्रदेश -6 नेपाल का रहने वाला है।


बरामदगी में एस एस आई संजय कुमार, शिव कुमार,महेश कुमार,शिक्षा शर्मा,एस आई दयानन्द यादव,बृजेश आर्य,जे पी विश्वकर्मा,अभिषेक आदि मौजूद रहे।इन दिनों इण्डो नेपाल बॉर्डर पर युवाओं में नशीली पदार्थों का प्रयोग बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है।युवा नशीली दवाओं/पदार्थों की गिरफ्त में आरहे हैं।ऐसे में सुरक्षा एजेंसियो दुआरा नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे  अभियान से युवा  पीढ़ी को इसकी गिरफ्त में आने से रोकने में निश्चित रूप से मदद मिलेगी।

Loading