बलरामपुर:-रमजान व ईद पर्व से पूर्व नगर पालिका बलरामपुर में हुई एक अहम बैठक

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति समाज

मस्जिद,मजार,मदरसा,ईदगाह,कब्रिस्तान,इमामबाड़ा के सदर, सेक्रेटरी,पेश इमाम,मवज़्ज़िन को तोहफ़ा व साफा दे कर किया गया सम्मानित!

साबिर अली

बलरामपुर,9 अप्रैल ।इण्डो नेपाल पोस्ट

बलरामपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष किताबुन्ननिशा द्वारा रमजान व ईद के पूर्व राय मशवरा हेतु मस्जिद मजार,मदरसा,ईदगाह,कब्रिस्तान, इमामबाड़ा के सदर सिकरेट्री, पेश इमाम, मोअज़्ज़िन तथा संभ्रांत नागरिकों की कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए एक मीटिंग नगर पालिका परिषद में बुलाई गई। जिस में आए हुए सभी पदाधिकारियों का थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए मास्क देकर मीटिंग स्थल पर प्रवेश की अनुमति दी गई।

पदाधिकारियों से सुझाव आमंत्रित किए गए सभा के मुख्य अतिथि मुफ्ती मसीह ,विशिष्ट अतिथि मौलाना सैयद अहमद रजा,मौलाना शराफत उल्लाह,मौलाना अकमल हुसैन,मौलाना शाह आलम,हाजी नब्बन,डॉ इकबाल,मौलाना शमीम अहमद खान,मौलाना मोहम्मद उमर, मुफ्ती अब्दुल सलाम,हाफिज अनवर, डॉक्टर तारिक, बलरामपुर नगर कोतवाल मानवेंद्र पाठक, समाजसेवी इरफान पठान, समाजसेवी शादाब खान का अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली व अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जयसवाल द्वारा माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात सभी कमेटी के पदाधिकारियों एवं पत्रकार गणों को माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली द्वारा मस्जिद मजार,मदरसा,ईदगाह,कब्रिस्तान, इमामबाड़ा के सदर सिकरेट्री, पेश इमाम, मौजिजम तथा संभ्रांत नागरिकों को जानमाज,रेहल,टोपी, तस्वीर व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली द्वारा आहूत मीटिंग के तथ्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया गया की नगर पालिका परिषद बलरामपुर द्वारा सभी धर्मों के ऊपर से पूर्व राय मशवरा हेतु मीटिंग बुलाकर सुझाव आमंत्रित किए जाते हैं। प्राप्त सुझावों के अनुसार पर्व में पेयजल पथ प्रकाश सफाई आज कार्यों को और बेहतर ढंग से कराया जाता है ।

इस मीटिंग का उद्देश्य यही है कि आप लोग के सुझाव के अनुसार यह रमजान के पवित्र माह में बेहतर से बेहतर व्यवस्था नगरपालिका के जानिब से की जानी है ।मीटिंग में आए हुए पदाधिकारियों से जो सुझाव पालिका को प्राप्त हुए हैं रमजान पर्व में सभी स्थानों पर सफाई पथ प्रकाश समुचित पेयजल आदि की व्यवस्था बेहतर ढंग से कराने हेतु नगर पालिका बोर्ड संकल्पित है। बलरामपुर गंगा जमुनी तहजीब का शहर है इस शहर में सभी धर्मों के लोग एक दूसरे के पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखते हैं इसलिए बलरामपुर में हमेशा अमन चैन कायम रहता है जिस शहर के लोग इबादत पूजा करते हैं उनकी रक्षा खुदा करता है तथा आने वाली सभी बाधाओं को टाल देता है अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली ने कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन हम सभी को करना चाहिए।मास्क और सैनिटाइजर हम सब के लिए वर्तमान समय में अति आवश्यक है भीड़-भाड़ से बचे,खाने से पहले अच्छे तरीके से साबुन से हाथ साफ करें बेवजह घर से बाहर ना निकले जीवन अनमोल है सुरक्षा ही कोविड-19 वायरस से बचाव है।

इस अवसर पर मुफ्ती मसीह साहब विशिष्ट अतिथि मौलाना सैयद अहमद रजा,मौलाना शराफत उल्लाह,मौलाना अकमल हुसैन,मौलाना शाह आलम,हाजी नब्बन,डॉ इकबाल,मौलाना शमीम अहमद खान, नगर कोतवाल मानवेंद्र पाठक ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और नगर पालिका के कार्यों की सराहना की गई और नगर पालिका के उत्तरदायित्व के प्रति भरोसा जताया तदोपरांत अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली व अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जयसवाल द्वारा मीटिंग में आए सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

इस अवसर पर सभासद ध्रुव जी,नजीर राइनी, वकील अंसारी,शफीक अहमद खान, राघवेंद्रकांत सिंह उर्फ मंटु सिंह, सुभाष पाठक इरशाद अहमद,दिलशाद अहमद, शमशाद अहमद ,माबूद अहमद,राम प्यारे कश्यप, अजीत कुमार त्रिपाठी त्रिपाठी,अब्दुल कलीम,जगदीश तिवारी सहित नगर पालिका के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Loading