नेपाल:-राष्ट्रीय मदरसा संघ ने नव वर्ष और रमज़ान की मुबरकबाद दी,कहा बिना भेद भाव के करें गरीबों की सेवा

ताज़ा खबर नेपाल विदेश समाज

सग़ीर ए खाकसार


सिद्धार्थनगर14 अप्रैल।इण्डो नेपाल पोस्ट


राष्ट्रीय मदरसा संघ नेपाल ने नए वर्ष व रमज़ान की मुबरकबाद देते हुए  असहायों की मदद,मानवता की सेवा करने ,और कोरोना महामारी में सरकार की गाइडलाइन को फॉलो करने की अपील की है।


मंगलवार को रमज़ान की पूर्व संध्या पर कृष्णनगर नेपाल के संघ की लाइब्रेरी में लोगों ने नव वर्ष व रमज़ान की एक दूसरे को मुबरकबाद दी।अध्यक्ष डॉ अब्दुल गनी अलकूफ़ी व महासचिव मौलाना मशहूद खान नेपाली ने कहा कि हम सबको कोरोना महामारी के समय सरकार की गाइड लाइन का पालन करना चाहिए।यह माह रमज़ान इबादतों और गरीबों की सेवा का महीना है।हम सबको दिल खोलकर ज़रूरत मंदों की मदद करनी चाहिए ,ज़रूरत मन्द किसी भी मज़हब का मानने वाला हो।


मौलाना असलम ,मौलाना अब्दुल अज़ीम मदनी,मो अकरम,माबूद खान,आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।इससे पूर्व हाफिज अरशद अकरम ने तिलावते कुरान ए पाक से प्रोग्राम की शुरुआत की।इस मौके हाजी छेदी, अब्दुन नूर,जैश अहमद मक्की,कमर आलम,सबूर अहमद,तारिक़ अज़ीज़,अब्दुल खबीर, अब्दुल कवि,अब्दुल माजिद, आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही।

Loading