साईभक्त धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ द्वारा बलरामपुर ब्लॉक के गाँवों के लिए दिया गया मास्क व सेनेटाइजर

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल राजनीति समाज

सदर विधायक पल्टूराम के नेतृत्व में ग्रामीणों को बांटा गया मास्क व सेनेटाइजर

सग़ीर ए ख़ाकसार

बलरामपुर,4 जून।इण्डो नेपाल पोस्ट

गुरुवार 3 जून को सदर विधायक पल्टूराम के नेतृत्व में जनपद के बलरामपुर ब्लॉक के विभिन्न गाँवो के प्रधानों के माध्यम से ग्रामीणों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया गया । एसएस शसी ग्रुप आफ कम्पनीज के एमडी साईभक्त धीरेन्द्र प्रताप सिंह “धीरू” के सौजन्य से जनपद के 100 गाँवो में मास्क व सेनेटाइजर वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस क्रम में पचपेड़वा गैसड़ी,हरैया, तुलसीपुर,रेहरा ब्लॉक में मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया जा चुका है वही आज गुरूवार 3 जून को बलरामपुर ब्लॉक के कलवारी में सदर विधायक पल्टूराम द्वारा ग्रामीणों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया गया ।

इस अवसर पर भाजपा मीडिया प्रभारी डी पी सिंह ‘बैस’, जिला मंत्री बृजेन्द्र तिवारी, ग्राम प्रधान महेश मिश्रा,राम कुमार मिश्रा,अभिषेक सिंह,पवन सिंह,राम छबीले,कामता प्रसाद,अभिषेक मिश्रा,जयंत सिंह, अमित कुमार,मो. जिब्राईल,मंजूर अली,भगोले, मजनू,कम्पनी के सदस्य शुभेंद्र गौरव,शिवम मिश्रा,अनिरुद्ध शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे । बलरामपुर ब्लॉक के चारो काफरी प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम सोनकर,बराव पनहिया प्रधान दशरथ लाल, जयोनार प्रधान सुनीता देवी,कोईलिहा प्रधान अभय कुमार,गणेशपुर कोडरी अमरपाल सिंह, अमरहवा प्रधान प्रतिनिधि शशिकांत तिवारी,हरिहरपुर शनि सिंह के माध्यम से इन गाँवो के ग्रामीणों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया जा चुका है वही अभी विशुनीपुर,सोनपुर,रघवापुर,रामपुर कोलवा, बघनी,बैजपुर,बेलवा सुल्तानजोत में मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया जाना बाकी है । सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि साईभक्त धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ द्वारा इस वैश्विक महामारी कोरोना में जनपदवासियों के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जनपद में कई धनाढ्य है लेकिन लोगों के लिए सेवा भाव से कार्य करने के लिए बड़ा दिल होना चाहिए जो एसएससी ग्रुप के एमडी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ के पास है ।

Loading