सिद्धार्थनगर-शिक्षकों ने सीखे आलेख लेखन के गुण

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत शिक्षा

नियाज़ कपिलवस्तुवी

सिद्धार्थनगर,15 जुलाई।इण्डो नेपाल पोस्ट


राज्य शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित तीन दिवस आनलाइन आलेख लेखन कार्यशाला में प्रदेश के छ:सौ पचास शिक्षकों ने विशेषज्ञों से स्क्रिप्ट रायटिंग के गुण सीखे.


एसआईईटी की निदेशक श्रीमती ललिता प्रदीप तथा प्रशासनिक अधिकारी विनोद सिंह एवं दिनेश जोशी के सफल संचालन में सुप्रसिद्ध रेडियो उदघोषक एवं प्रोड्यूसर तथा एनसीईआरटी के वरिष्ठ अधिकारी अजित होरो ने रेडियो, टीवी, फिल्मों तथा पत्र पत्रिकाओं के लिए स्क्रिप्ट रायटिंग के विविध महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की. तेरह से पंद्रह जुलाई तक चली आनलाइन कार्यशाला में श्रीमती वन्दना अरिमर्दन, नवभारत टाइम्स के रेजिडेंट संपादक सुधीर मिश्रा आदि ने भी रोचक एवं प्रभावी शैक्षिक स्क्रिप्ट रायटिंग से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किए. प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में ज़िले से नियाज़ कपिलवस्तुवी, डाक्टर विनयकांत मिश्रा एवं अंशुमान सिंह ने प्रतिभाग किया.

Loading