कानपुर: सेन्ट्रल स्टेशन के प्रशासनिक अधिकारियों को बच्चों ने सुरक्षा बंधन बांधकर बालहितों के संरक्षण की अपील की

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर भारत शिक्षा समाज

कानपुर,19 नवम्बर। इण्डो नेपाल पोस्ट

बृहस्पतिवार को रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के कार्यकर्ताओं ने बच्चों संग मिलकर चाल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम के तहत कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के विभिन्न अधिकारियों से मिलकर उनके कलाईयों में सुरक्षा बन्धन व चाइल्डलाइन से दोस्ती बैंड बांधकर बालहितों के संरक्षण की अपील के साथ चाइल्डलाइन को बच्चों की मदद में मिल रहे सहयोग को निरन्तर जारी रखने का अनुरोध किया।


रेलवे चाइल्डलाइन सहित बच्चों के लिए चलायी जा रही विभिन्न परियोजनाओं को जन-जन तक पहुचाने और बाल मजदूरी रोकने के लिए आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बच्चों के संरक्षण एवं अधिकारों के लिए कार्य कर रही रेलवे चाइल्डलाइन (1098) कानपुर एवं बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी ने 19 नवम्बर 2020 को चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम के तहत आज कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बाल हितों की सुरक्षा के उद्देश्य से सुरक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इसक्रम में सुरक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन सर्वप्रथम कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के निदेशक हिमंाशु शेखर उपाध्याय , करूणा निधि सी0एम0आई0/जी, जी0आर0पी0 कानपुर सेन्ट्रल के एस0आई0 विजय सिंह, आर0पी0एफ0 एस0आई0 अंजना सिंह आदि को रेलवे चाइल्डलाइन कार्यकर्ताओ के साथ बच्चों ने सुरक्षा बन्धन/चाइल्डलाइन से दोस्ती बैंड बांधकर बालहितों के संरक्षण की अपील की।


रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के समन्वयक गौरव सचान ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा चाइल्डलाइन को जारी रखने और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चाइल्डलाइन का बेहतर समन्वय स्थापित करना है जिससे नगर में अधिक से अधिक बच्चों की मदद की जा सके तथा उनके संरक्षण व पोषण के लिए बेहतर पहल की जा सके।
चाइल्डलाइन के निदेशक कमलकांत तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य बाल शोषण रोकने के लिए सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना, एवं बाल शोषण रोकने के लिए जागरूक कर उन्हें संवेदनशील बनाने के साथ-2 प्रशासन को और अधिक इस मुद्दे पर सक्रिय बनाना।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के निदेशक हिमंाशु शेखर उपाध्याय , करूणा निधि सी0एम0आई0/जी, जी0आर0पी0 कानपुर सेन्ट्रल के एस0आई0 विजय सिंह, आर0पी0एफ0 एस0आई0 अंजना सिंह रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमलकान्त तिवारी, समन्वयक गौरव सचान, काउंसलर मंजु लता दुबे, रीता सचान, संगीता सचान, दिनेश सिंह, अमिता तिवारी, अनामिका मिश्रा, प्रदीप पाठक, उमाशंकर, नारायण दत्त त्रिपाठी अरूण सचान, सहित 100 से अधिक स्टेशन कर्मचारी व 100 से अधिक यात्री व बच्चों ने अपने विचार रखे।

Loading