खैर टेक्निकल इंटर कॉलेज बनगवां बरई व शिवजी इंटर कालेज बरगदवा के होनहार छात्र छात्राओं ने जिले में कॉलेज का नाम किया रोशन

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत शिक्षा समाज

इंटरमीडिएट व हाईस्कूल मे एक दर्जन छात्राओं ने हासिल किया सम्मानजनक अंक

हाशिम रिज़वी

सिद्धार्थनगर,31 जुलाई।इण्डो नेपाल पोस्ट

सिद्धार्थनगर, l जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बरगदवा स्थित शिवाजी इंटर कॉलेज व बनगवां बरई, डुमरियागंज स्थित खैर टेक्निकल इंटर कॉलेज की आधा दर्जन छात्राओं ने शनिवार को घोषित यूपी बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में लगभग 89 से लेकर 90फ़ीसदी अंक हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया है l छात्रों की उपलब्धि पर लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है l

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बरगदवा स्थित शिवाजी इंटर कॉलेज की छात्रा मरियम खान ने 90 प्रतिशत, अरविंद पाठक व जहीर खान ने ने 89 ,% तथा सादिया अंसारी ने हाईस्कूल में 91 फ़ीसदी, चंद्रसेन मिश्रा ने हाई स्कूल में 90 फ़ीसदी, अनुराग सिंह ने 89 फ़ीसदी तथा अखिलेश्वर पांडे व श्रद्धा शुक्ला ने क्रमशः 88 प्रतिशत अंक हासिल कर कॉलेज का नाम पूरे जिले में रोशन किया l

वही बनगवां बरई डुमरियागंज स्थित खैर टेक्निकल इंटर कॉलेज की इंटरमीडिएट की छात्रा सना अहमद ने 415, अंक यानी 83%, फौकिया फिरोज ने 413, 82.6% तथा जवेरिया फारूकी 398, 79 .6% प्रतिशत अंक हासिल किया है वही हाईस्कूल में नूर शबा ने 536 अंक यानी 89.33%, आशिया खातून ने 530, 88.33% तथा फरिहा खातून ने 529, 88.16% प्रतिशत अंक हासिल किया है l

वही सेंट थॉमस हाईस्कूल हल्लौर के छात्र फरहान हैदर ने हाई स्कूल की 86% प्रतिशत अंक हासिल किया है l परीक्षा में छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य/ समाजसेवी के पी सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, रामकेवल यादव, खैर टेक्निकल टेक्निकल इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज के
प्रबंधक डॉक्टर फैजान अहमद खान, निदेशक इंजीनियर इरशाद अहमद खान, अफ़ज़ाल अहमद,प्रधानाचार्य फैयाज अहमद, जमाल अहमद,मुर्तजा खान,रियाज़ अहमद, सयैद अली रिज़वी,बी एच रिज़वी,मो इज़हार,मो इमरान बेग,मो इरफान,आर के पांडेय,पवन गुप्ता,गिरीजनेद्र मिश्र,आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है l

Loading