पोषण सहभोज में आनंदित दिखे बच्चे

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत शिक्षा समाज

नियाज़ कपिलवस्तुवी

सिद्धार्थनगर,22 सितंबर।इण्डो नेपाल पोस्ट


सिद्धार्थनगर, राष्ट्रीय पोषण मिशन जागरूकता माह के अंतर्गत आयोजित विद्यालय सहभोज कार्यक्रम में शामिल पब्लिक स्कूलों के बच्चे परिषदीय स्कूलों के बच्चों के साथ बहुत ही आनंदित दिखाई दिए.

सदर विकास क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल लमतिहवा में पहुंचे चिल्ड्रेन एजुकेशन गार्डन स्कूल के बच्चे मध्याह्न भोजन में परिषदीय बच्चों के साथ टिफिन शेयर करने के बाद स्कूल परिसर में लगे झूलों पर झूलते हुए बहुत ख़ुश दिखाई दिए. कायाकल्प के बाद परिषदीय स्कूल के बदले स्वरूप का शैक्षिक भ्रमण करते हुए प्राइवेट स्कूल के बच्चे एवं शिक्षकों ने स्कूल के पार्क, स्मार्ट क्लास,शिक्षण कक्षों एवं किचन गार्डन आदि की प्रशंसा की .


कंपोजिट स्कूल कोड़रा में चंद्रशेखर आज़ाद पब्लिक स्कूल महनगा के बच्चों ने सहभोज के बाद परिषदीय बच्चों के साथ खेलकूद कर अपनी प्रसन्नता प्रकट की. दोनों स्कूलों के बच्चों को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा कंपोजिट स्कूल मधुबेनिया में बच्चों के साथ सहभोज करने का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया.

बीईओ रमेशचन्द्र मौर्य की विशेष निगरानी में संपन्न कार्यक्रम के आयोजन में पब्लिक स्कूल प्रबंधक संघ के अध्यक्ष रामशंकर यादव एवं प्रधानाचार्य पवन जायसवाल, राजीव त्रिपाठी सहित राम सुभग, शमशाद अहमद, सुरेन्द्र भारती, नियाज़ अहमद, अरूण त्रिपाठी, विक्रांत त्रिपाठी, सुभाष पांडेय, मनोज पांडेय, अमित श्रीवास्तव, अरूण कुमार आदि सहित सभी शिक्षकों एवं रसोइयों का सहयोग सराहनीय रहा.

Loading