सामान्य ज्ञान तथा एकल गायन प्रतियोगिता में उभर कर दिखी बच्चों की प्रतिभाएं, सम्मानित हुए प्रतिभागी

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत शिक्षा समाज

प्रतियोगिता के विजेता 10 छात्राओं को दी जायेगी निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा

एम एस खान

सिद्धार्थनगर,15 दिसम्बर। इण्डो नेपाल पोस्ट

बढ़नी नगर पंचायत के बस स्टॉप चौराहा पर बुधवार को रमा इलेक्ट्रिशियन एवं टेक्निकल इंस्टिट्यूट, बढ़नी द्वारा
उपनगर में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत प्रतिभा खोज कार्यक्रम सामान्य ज्ञान तथा एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें में विजयी व चयनित हुई 10 छात्राओं को निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा दिए जाने की बात कही गई।

सामान्य ज्ञान तथा गायन प्रतियोगिता में चार दर्जन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं समेत 10 छात्राओं को चयनित किया गया, जिन्हें संस्था निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा देगी। विजेताओं को मुख्य अतिथि राजन गुप्ता (ईओ) द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बेटी-बेटा में भेद-भाव किए बिना उन्हें समान रूप से आगे बढ़ने के लिए अच्छे ढंग से शिक्षा दिलाने मैं सहयोग करें। आज के आधुनिक युग में सभी के लिए कंप्यूटर शिक्षा काफी महत्वपूर्ण है।

एकल गायन/सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में आर्यकन्या एवं दयानंद विद्यालय, सेंट ज्यूड्स, बृजेश्वरी, गांधी आदर्श आदि विद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन जुग्गीराम राही ने की। कार्यक्रम में राजन गुप्ता, करम हुसेन इदरीसी, बीपी त्रिपाठी, मु.इब्राहिम, सुनील अग्रहरी, सत्यप्रकाश धर द्विवेदी, धीरेंद्र त्रिपाठी, वीपी शुक्ल, रवि अग्रहरी, प्रवीण श्रीवास्तव, शम्भू गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, कृष्ण मुरारी आदि मौजूद रहे।

Loading