भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने संगठनात्मक बैठक कर दिया चुनाव में जीत का मंत्र

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति समाज

उत्तर प्रदेश पहले प्रश्नों और तुष्टिकरण का प्रदेश था : राधा मोहन सिंह

सग़ीर ए ख़ाकसार

बलरामपुर,14 दिसम्बर।इण्डो नेपाल पोस्ट

सोमवार 13 दिसम्बर 2021 को जनपद दौरे पर आये भाजपा प्रदेश प्रभारी, सांसद राधा मोहन सिंह ने भाजपा कार्यालय अटल भवन पर संगठनात्मक बैठक कर कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में तैयार रहने को कहा ।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में आयोजित संगठनात्मक बैठक में प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा कि चुनाव एक बहुत बड़ा पर्व है प्रबंधन के मामले में उतर प्रदेश देश का सर्वश्रेष्ठ संगठन है 2014 , 2017, 2019 में हमने ये साबित किया
प्रदेश प्रभारी ने बूथ प्रबंधन को लेकर सभी से चर्चा करते हुए कहा कि हम और पार्टियों की तरह नहीं है हम सभी वर्गों का समावेश करते हुए सभी के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं सम सभी को पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के लिए तैयार रहना है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहले ये उत्तर प्रदेश नहीं प्रश्नों का प्रदेश था, तुष्टिकरण का, प्रश्न था पहले हमारे विधायक कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न होता था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा सरकार बनी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज ये प्रदेश विकास की दौड़ लगा रहा है हमारा प्रदेश अब उत्तर प्रदेश है आज बाहुबलियों, दंगाइयों को उनके कृत्यों का उत्तर दिया जा रहा है आज ये देश सौभाग्यशाली है कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ का नेतृत्व मिला है।

उन्होंने कहा कि बलरामपुर का अपना इतिहास रहा है बलरामपुर ने अटल बिहारी वाजपेयी और नाना जी देशमुख जैसे दो दो भारत रत्न दिये आप सब के साथ मिलकर प्रदेश में फिर भाजपा सरकार बनानी है उन्होंने कहा कि बलरामपुर में ओडीओपी के तहत दाल का चयन किया गया है जो प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बना रह है बलरामपुर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण चल रहा है प्रदेश प्रभारी ने बलरामपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक रैली के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि सरयू नहर परियोजना बलरामपुर सहित आस पास के जनपदों के लिए वरदान साबित होगी इससे बाढ़ पर लगाम लगेगी औऔरउपज में भारी बढ़ोत्तरी होगी ।


इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, राज्य मंत्री पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ला, गैसड़ी विधायक शैलेष सिंह शैलू, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, श्रावस्ती जिला पंचायत अध्यक्ष पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी, हेमंत जायसवाल, डॉ अजय सिंह पिंकू, राम दयाल यादव, वंदना पासवान, अनूप चंद्र गुप्ता, मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, विधानसभा प्रभारी जिला चुनाव प्रबंधन समिति, सभासद, पूर्व पदाधिकारी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।

Loading