अरविन्द द्विवेदी का चयन नवोदय विद्यालय में लेक्चरर पद पर हुआ, घर पहुंचने पर फूल मालाओं से ग्रामीणों ने की स्वागत

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल शिक्षा समाज

एम एस खान

शोहरतगढ़ 17 जून,2023। इण्डो नेपाल पोस्ट

बढ़नी विकास क्षेत्र के परसा स्टेशन निवासी अरविन्द द्विवेदी का चयन नवोदय विद्यालय समीति में लेक्चरर पद पर हुआ है। वह जेआरएफ तथा गोरखपुर विश्वविद्यालय में शोधरत हैं।

अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने गुरु डाॅ. अनन्तकीर्ति तिवारी व अपनी माता श्रीमती शैलू द्विवेदी को दिया हैं।

शनिवार को घर पहुंचे अरविन्द द्विवेदी का गांव सहित क्षेत्र वासियों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया।

इस अवसर पर ग्राम परसा के प्रधान प्रतिनिधि विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि यह गांव सहित क्षेत्र के लिए गौरव की बात है हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

इस मौके पर अंबिकेश पाठक (ग्राम प्रधान- गौरी), अतुल द्विवेदी, विशाल प्रताप सिंह(एडवोकेट), अक्षय यादव, नवीन सोनी, धनन्जय चौधरी, अजय सिंह, राम चन्द्र शुक्ल, कृष्णकान्त त्रिपाठी, अविनाश गुप्ता, रमन श्रीवास्तव, वीरेंद्र चौधरी, महावीर चौरसिया, किशोर, हिमांशू सिंह, दिनेश, शिवशंकर यादव सहित क्षेत्र के तमाम शुभचिंतकों, मित्रगण आदि ने बधाई दिया।

Loading