अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मजयंती पर कवि सम्मेलन व विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत राजनीति शिक्षा समाज

अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगियों के परिजनों, कवियों पत्रकारों को किया गया सम्मानित

सग़ीर ए ख़ाकसार

बलरामपुर,25 दिसंबर।इण्डो नेपाल पोस्ट

रामशंकर भारतीय इंटर कॉलेज मथुरा बाजार तुलसीपुर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मजयंती पर कवि सम्मेलन व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगियों के परिजनों, कवियों व पत्रकार बंधुओं को अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए अपने अपने विचार प्रस्तुत किये ।

वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वो राजनीति के अजातशत्रु थे उनका जीवन संघर्ष पूर्ण रहा एक कार्यकर्ता से प्रधानमंत्री तक सफर उन्होंने तय किया, एक कवि लेखक के रूप उन्होंने समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ी ।

वही राज्यमंत्री पल्टूराम ने कहा कि कोई चलता पग चिन्हों पर कोई पग चिन्ह बनाता है.. श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के संकल्प को पूरा करने के लिए करोड़ों कार्यकर्ता तैयार है आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनका संकल्प साकार हो रहा है उनके द्वारा जो पौधा रोपा गया उसी पौधे ने कश्मीर से धारा 370 को हटाने का कार्य किया और ये ममेरा परम सौभाग्य रहा कि मैं उनके कर्मभूमि बलरामपुर के सदर सीट से विधायक बना ।

विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी एक महामानव थे वो मौत से कभी नहीं डरते थे उनके निधन पर जब मैं दिल्ली गया तो किसी को जाने नहीं दिया जा रहा था जब मैने बलरामपुर का नाम लिया तब मुझे अंदर जाने दिया गया । कवि सम्मेलन में श्रवण कुमार सायक, सुरेश सैनिक, नीरज कलकंठ, मनोज मिश्रा, श्रेयस त्रिपाठी ने अपनी अपनी रचनाओं से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया…


इस अवसर पर पूर्व मंत्री हनुमंत सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, राज्य मंत्री पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, कार्यक्रम संयोजक शिव प्रसाद द्विवेदी, आयोजक डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह “धीरु”, भाजपा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह “बैस”, प्राचार्य एमएलके डॉ जनार्दन पांडे, पूर्व प्राचार्य डॉ ओपी मिश्र, डॉ जेपी तिवारी, डॉ दिव्य दर्शन तिवारी, अशोक आर्य, डॉ रामानंद पांडे,डॉ ए के सिंह, विष्णु देव गुप्ता, रवि कुमार मिश्रा, ओम प्रकाश शुक्ला, हरिश्चन्द्र गोयल, महेश शुक्ला, बुद्धि सागर अवस्थी, राघवराम पांडे, आद्या सिंह, राम प्रसाद सिंह, ललिता तिवारी, झूमा सिंह, पम्मी पांडे, जनार्दन मिश्रा, विश्राम सिंह, रमेश पाठक, अमरनाथ शुक्ला, संजय शुक्ला, अंकित त्रिपाठी, संदीप उपाध्याय सहित भारी संख्या में क्षेत्र वासी उपस्थित रहे ।

Loading