हैंड वाश डे के मौके पर छात्रों व अभिभावकों को साफ सफाई के प्रति किया गया जागरूक

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल शिक्षा

शोहरतगढ़,16 अक्टूबर । इंडो नेपाल पोस्ट

क्षेत्र के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हैंड वॉश डे के मौके पर छात्रों व अभिभावकों को कोविड-19 नियम का पालन करते हुए हाथ धोने के तरीके बताने के साथ स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

बच्चों व अभिभावकों को कोरोना से बचाव के उपाय की जानकारी देकर सभी को मास्क पहनने और दो गज की दूरी के नियम का पालन करने को कहा। प्राथमिक विद्यालय महादेवा मौलवी पर ब्लॉक ए आर पी मुस्तन शेरुल्लाह ने छात्रा अर्चना , सीमा, रोशनी छात्र श्यामू व अभिभावक सुनीता , सोनमती आदि को प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार व सहायक अध्यापक स्मृति , जितेंद्र कुमार व अलका देवी के साथ मल्टीपल हैंड वास के जल के माध्यम से डिटॉल व साबुन का प्रयोग करते हुए हाथ धोने के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी। एआरपी ने कहा कि साफ-सफाई से बीमारी के बढ़ने का खतरा कम रहता है। लोगों को हाथ धुलने के स्टेप को समझाया और खाना खाने से पहले , शौच के बाद, नाक मुंह ,आंख ,कान छूने के बाद तथा किसी भी गंदे वस्तु को छूने के बाद तत्काल साबुन से कम से कम 30 सेकंड तक हाथ धोना चाहिए, ताकि गंदगी के साथ हाथ , नाखून व अंगुलियों के बीच बैठे हुए कीटाणु समाप्त हो जाए और हाथ के माध्यम से सेवन किया जाने वाला किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ जीवाणु शरीर में प्रवेश न कर सकें। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मड़वा, गड़ाकुल , बोकनार, परसिया, गौरा बाज़ार,लेदवा माफी , महथा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय लेदवा , नीबी , चिल्हिया आदि में हाथ धोने का कार्यक्रम हुआ और लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। विद्यालयों में प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

Loading