नामांकन में सहयोग करेंगे पुरातन छात्र

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत शिक्षा समाज


सिद्धार्थनगर,31 मार्च,2022।इण्डो नेपाल पोस्ट

सिद्धार्थनगर, परिषदीय विद्यालयों में शतप्रतिशत नामांकन, उपस्थिति एवं ठहराव सुनिश्चित करने में पुरातन छात्र, छात्राओं का सहयोग महत्वपूर्ण है. प्राथमिक विद्यालय झंडे नगर में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, पुरातन छात्रों तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए उपरोक्त विचार प्रधानाध्यापक नियाज़ अहमद ने व्यक्त किए.

बैठक में अभिभावकों को स्कूल यूनिफॉर्म, स्वेटर, बैग एवं जूते, मोजों के लिए डीबीटी द्वारा प्राप्त धनराशि एक हजार एक सौ के वास्तविक उपभोग के विषय में अभिप्रेरित किया गया. सहायक अध्यापिका साधना श्रीवास्तव द्वारा अभिभावकों को जेंडर इक्विटी के बारे में जागरूक करते हुए बेटों- बेटियों में भेदभाव न करने तथा सभी का नामांकन कराने हेतु प्रेरित किया गया.


बच्चों को परीक्षाफल वितरित करने के साथ ही विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरुस्कृत किया गया. कार्यक्रम में शिक्षामित्र संतोष कुमार, एसयमसी अध्यक्ष चौधरी चौहान, मोतीलाल, किरन देवी, प्रमिला, पुष्पा, कैलाशी आदि सदस्यों, अभिभावकों की उपस्थिति रही.

Loading