हर नागरिक की है देश के कर्णधारों के भविष्य को संवारने की नैतिक जिम्मेदारी– डॉ पवन

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत शिक्षा समाज

— गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था के साथ साथ उच्चीकरण का होगा प्रयास

एम एस खान

शोहरतगढ़ 06 अप्रैल,2022। इण्डो नेपाल पोस्ट

विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत रमवापुर खास के टोला मुसहरवा स्थित आदर्श कमपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर में कक्षा पांच व आठ उत्तीर्णछात्र-छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजन हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं को अंकपत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र व उपहार भेंट कर विदाई की गई ।

मुख्य अतिथि प्रधान संघ जिला अध्यक्ष डॉ पवन मिश्रा ने कहा कि बच्चे देश के अनमोल रतन हैं। उनके भविष्य के संवारने की जिम्मेदारी समाज के हर जागरूक व्यक्ति है। माता पिता के साथ-साथ शिक्षक उन्हें उचित मार्गदर्शन देकर अच्छी शिक्षा से उनके भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। समाज में अच्छे व्यक्ति के निर्माण के लिए शिक्षा काफी जरूरी है।

उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत के प्रधान अपने गांव में स्थित विद्यालयों को कायाकल्प के माध्यम से आकर्षक वातावरण सृजन का कामकर रहे हैं। सामुदायिक सहयोग से विद्यालय की पठन-पाठन व्यवस्था को बेहतर किया जा सकता है।

प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष व ग्राम प्रधान तथा ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष जफर आलम ने कहा कि विद्यालय को सजाने ,संवारने में भरपूर योगदान दिया गया है। विद्यालय में कायाकल्प के माध्यम से शौचालय, स्मार्ट क्लास का संचालन , स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, खेल मैदान व फर्श टाइलिकरण के साथ साथ सभी कक्षा कक्ष को बेहतर ढंग से विभिन्न प्रकार के आकर्षक चित्रों के माध्यम से सजाने व परिसर के सभी भवनों के रंग रोगन का काम किया गया है, ताकि विद्यालय के बच्चे अच्छे परिवेश व वातावरण में स्वस्थ व स्वच्छ मन से ज्ञानार्जन कर सकें।

विदाई समारोह के दौरान विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र दीपक गिरी, छाया, अनीता गिरी व कक्षा 5 के छात्र अनामिका गिरी शिवम शर्मा व अमित को कक्षा में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान स्मृति चिन्ह अंकपत्र वा स्थानांतरण प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के छात्र उमेश कुमार ने विदाई गीत, निशा मिश्रा ने राष्ट्रीय गीत और हर्षिता गिरी का अंग्रेजी भाषण को सुनकर लोग गदगद रहे। ब्लॉक एआरपी मुस्तन शेरूल्लाह ने स्कूल में बच्चों का नामांकन बढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विधियों के बारे में चर्चा किया।

विदाई समारोह में प्रोन्नति बच्चों को एक-एक मोमेन्टो, जनरल नॉलेज की बुक, कलम व ज्योमेट्री बाक्स देकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन विजय बहादुर ने की।

इस अवसर पर अब्दुल अजीज (प्रधान प्रतिनिधि पकड़ी), कमलेश दूबे (प्रधान मुडिला) इबरार (प्रधान चिल्हिया), ब्लॉक एकेडमिक रिसोर्स पर्सन मुस्तन शेरुल्लाह , प्रधानाध्यापक राजेन्द्र गुप्ता, घनश्याम शुक्ल, अर्पित पटेल, आलोक श्रीवास्तव, राजेश चौरसिया, राम किशुन, अविनेश, विजय बहादुर, श्रीमती रीता सहित गाँव के मजहर, दिनेश, रफीक, शुभकरन, सुभाष, हरवंश, भारत वर्मा, सूरजभान, फारुख कोटेदार, राम करन, कृष्ण मोहन गिरी, पंचायत सहायक शेषराम गिरी, कन्हैयालाल, सुखबली आदि मौजूद रहे।

Loading