शोहरतगढ़:पति दिनेश ने पत्नी व भतीजी को एक साथ दी मुखाग्नि, नाबालिग बेटे शुभम ने पिता का किया अंतिम संस्कार

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत राजनीति

— बुधवार को दोपहर शोहरतगढ़ में एक साथ तीन लाशों के पहुँचते ही मचा कोहराम, हर किसी की आंखें हुई नम

एम एस खान की रिपोर्ट

शोहरतगढ़ 16 दिसम्बर। इंडो नेपाल पोस्ट

राष्ट्रीय राजमार्ग 730 शोहरतगढ़ – बढ़नी पर स्थित बानगंगा नदी शमशान घाट पर हजारों लोगों की मौजूदगी में दिनेश गुप्ता ने अपनी पत्नी अनिता गुप्ता व भतीजी पिंकी को अग्नि दी तो वही पवन दूबे के तेरह वर्षीय पुत्र शुभम दूबे ने चिता में मुखाग्नि दी।

नगर पंचायत शोहरतगढ़ प्रतिनिधि व हियुवा देवीपाटन मंडल प्रभारी सुभाष गुप्ता अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ सोमवार की रात दिल्ली जा रहे थे। चेयरमैन प्रतिनिधि के भाई भोला का परिवार बीमारी का इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में पहले से भर्ती परिवार सदस्य को देखने के लिए चेयरमैन का परिवार एक चार पहिया वाहन से दिल्ली जा रहा था कि अचानक यमुना एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा के जेवर थानाक्षेत्र के एक स्थान पर मंगलवार सुबह एक डम्पर से चेयरमैन के स्कार्पियो गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गया जिसमें दो महिलाओं और एक युवक ड्राइवर की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल हैं।

बुधवार को दोपहर में जैसे ही तीन शव एक साथ एम्बुलेंस से शोहरतगढ़ पहुंचा , पूरे नगर में पहले से पुलिस पिकेट चौराहे पर खड़े हजारों लोगों की आँखें नम हो गयीं। घटना से दो परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। शुभचिंतकों में काफी बेचैनी रही। नगर पंचायत शोहरतगढ़ अध्यक्ष बबिता कसौधन समेत पूरे परिवार और शुभचिंतकों का रो रो कर गम के आँसू थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली के लिए घर से तीन दिन पहले निकले गाड़ी चालक चिल्हिया थाना क्षेत्र के गौहनिया निवासी पवन दुबे के तेरह वर्षीय पुत्र शुभम ,दस वर्षीय पुत्री तनु और आठ वर्षीय छोटे पुत्र प्रांजुल समेत पत्नी शारदा का गम के पहाड़ के बीच रो रो कर बुरा हाल है।

ये लोग रहे अंतिम संस्कार में शामिल

हियुवा प्रदेश महामंत्री इंजीनियरिंग पीके मल्ल, राजेश्वर सिंह राज्यमंत्री, शारदा कांत पाण्डेय ,अंशुमाली धर द्विवेदी मण्डल सहप्रभारी, बाबूलाल बाल्मीकि राज्यमंत्री, जिला संयोजक प्रेम नारायन दूबे, ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामनारायण चौबे, ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष रामकृष्ण पाण्डेय, कपिलवस्तु विधायक श्यामधानी राही, डुमरियागंज विधायक राघवेन्द्र प्रताप, शोहरतगढ़ विधायक पुत्र पंकज चौधरी, जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता, महामंत्री अजय सिंह, जिलाउपाध्यक्ष अजय वर्मा, रघुराज त्रिपाठी, सांसद प्रभारी सूर्यप्रकाश पाण्डेय, राजा योगेन्द्र प्रताप सिंह, कुंवर धनुर्धर प्रताप सिंह, प्राचार्य डॉ अरविन्द सिंह, डॉ धर्मेन्द्र सिंह, एसबीआई मैनेजर मनोज दूबे, भानू सिंह, राममिलन त्रिपाठी, रविन्द्र वर्मा, उमेश सिंह, शक्ति सिंह, मोहम्मद आसिम उर्फ नैयर, एडीओ शकील अहमद, सचिव जगजीवन प्रधान,अजीज अहमद प्रधान, सुदीप उर्फ काका सिंह, श्यामसुंदर चौधरी, प्रधान श्रवण जायसवाल, प्रधान कपूर गुप्ता, प्रधान अब्दुल राइस, हियुवा संजय कसौधन, सपा नेता रामू यादव, शिवशक्ति शर्मा, सुनील उमर, अनिल उमर, नौगढ़ चैयरमैन एसपी अग्रवाल, विष्णु बाबुना लिपिक जगदम्बा तिवारी, कमलेश गुप्ता, बीडी गुप्ता, महेश कसौधन, रवि अग्रवाल, मनोज गुप्ता, अवधेश आर्य सहित समस्त सभासद, नीलू रूंगटा, गोपी रूंगटा, बेचन प्रधान, नवाब खान, वली खान, प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव, शम्भू नाथ दूबे, डॉ शुशांत जायसवाल, सुरेन्द्र पाल, अनिल अग्रहरि, सुनील अग्रहरि, योगेन्द्र जायसवाल, पूर्व कांग्रेसी विधायक अनिल सिंह, लेखपाल रामकुमार तिवारी, पंडित दिनेश पाण्डेय, पंडित राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, उपजिलाधिकारी शिवमूर्ति सिंह, तहसीलदार धर्मबीर भारती, एसएचओ राजेन्द्र बहादुर सिंह, सीओ राणा महेंद्र प्रताप सिंह आदि लोग बानगंगा नदी पर अंतिम संस्कार के समय मौजूद रहे।

Loading