नीट परीक्षा में आसिम के सफलता हासिल करने पर क्षेत्र वासियों में खुशी की बयार

ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल शिक्षा

एम एस खान

सिद्धार्थनगर,18 अक्टूबर । इंडो नेपाल पोस्ट

तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत पलटादेवी टोला नारायनपुर निवासी डॉ फौजदार अहमद खान के पुत्र मोहम्मद आसिम ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। आसिम ने प्राथमिक शिक्षा गांव से हासिल करते हुए इंटर की परीक्षा आरसीजीआईसी पिपरा भडेहर और इंटर की परीक्षा अमीरुद्दौला इस्लामिया इंटर कॉलेज लखनऊ से प्रथम श्रेणी अच्छे अंको से हासिल करने के बाद पहले प्रयास में ही आल इंडिया रैंक में 5249 वा रैंक हासिल कर परीक्षा पास करने में कामयाबी हासिल की है।
होनहार आसिम के सफलता पर वृद्धि दादी रूमान खातून के साथ माता जरीना खातून और भाई मोहम्मद आमिर व बहन शमा परवीन के भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आसिम ने कहा कि जनता की सेवा मेडिकल क्षेत्र में करने की इच्छा है।
आसिम के सफलता पर क्षेत्र के सुरेंद्र गुप्ता, अब्दुल मजीद , निसार अहमद, छोटन महतो, मुख्तार अहमद, गुजई, बिरजिस सिकंदर, सुनील गुप्ता, मोहम्मद रफीक, अहमद अली , डॉ पंकज चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, नसीम अहमद, डॉ किशन राज पटेल आदि ने खुशी जाहिर करते हुए आसिम को बधाई दी है।

Loading