बलरामपुर:-सर्व शिक्षा सेवा समिति दुआरा आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत शिक्षा समाज

जरूरी नहीं रोशनी चिरागो से ही हो, तालीम से भी घर रोशन होते हैं

सग़ीर ए ख़ाकसार

बलरामपुर,12 दिसंबर,2022।इंडो नेपाल पोस्ट

सर्व शिक्षा सेवा समिति दुआरा बलरामपुर जिले में आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा रविवार को सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गयी।


सर्व शिक्षा सेवा समिति के सचिव ओमप्रकाश ने बताया की इस परीक्षा में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग किए हैं और इस परीक्षा में कुल 3150 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए हैं परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जिले के विभिन्न कॉलेजों में 17 परीक्षा केंद्र बनाया गया था।


स्टार वर्ल्ड इंटर कॉलेज ,न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक इंटर कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज सिंह मोहानी,कन्या इंटर कॉलेज गैसड़ी, लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज पचपेड़वा, किसान इंटर कॉलेज गनेशपुर, ग्रामीण इंटर कॉलेज गौरा,हाजी शब्बीर हसन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचपेड़वा, ज्ञानोदय इंटर कॉलेज कंपोजिट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदि विद्यालयों में 17 परीक्षा केंद्र बनाया गया था।


अध्यक्ष रविन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि सर्व शिक्षा सेवा समिति 2013 से ही प्रति वर्ष इस प्रतियोगिताका आयोजन करती आ रही है जिसका असर बहुत ही सकरात्मक रहा है प्राइवेट एवं सरकारी विद्यालय का भरपूर समर्थन मिलता रहा है जिससे यह कार्य बहुत ही सफलता पूर्वक किया जा रहा है, जिले भर के बच्चे इस परीक्षा में प्रत्येक वर्ष एक उत्सव की तरह से भाग लेते हैं| प्रत्येक वर्ष छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है |

Loading