होली के दिन बानगंगा नदी में एक साथ डूबे तीन युवक, चौबीस घण्टे बाद शव हुआ बरामद, गांव में मचा कोहराम

ताज़ा खबर

एम एस खान

शोहरतगढ़,09 मार्च,2023। इण्डो नेपाल पोस्ट

थाना क्षेत्र शोहरतगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग 730 के किनारे स्थित बानगंगा नदी बैराज पर होली के दिन दोपहर बाद पानी में तीन युवक अचानक डूब गए।

अपने अन्य छः साथियों के साथ युवक बानगंगा बैराज पर घूमने गए हुए थे। अचानक डूबते हुये अपने तीन साथियों को देखकर अन्य युवकों ने शोर-शराबा मचाया।

थोड़ी देर में पुलिस के साथ-साथ हजारों की संख्या में भीड़ घटना स्थल पर इकट्ठा हो गई।आक्रोशित भीड़ के बीच बचाव के लिए भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर तैनात की गई। कुछ लोगों ने पानी में घुसकर डूबे युवकों को खोजने का प्रयास किया, लेकिन नाकामी हाथ लगी।

देर रात जिला अधिकारी संजीव रंजन व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल, पूर्व मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष पवन मिश्रा ,ब्लॉक अध्यक्ष जफ़र आलम आदि के पहुंचने के बाद एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर डूबे युवकों की तलाश करने लगी।

सुबह होने के बाद फिर से एसडीआरएफ प्लाटून कमाण्डर हरि लाल की चौदह सदस्यों की टीम व आसपास के मछुआरे एक साथ नदी पानी में तलाश करने लगे। 24 घण्टे बाद तीनों शवों को पानी से बाहर निकाला गया।

पानी में डूबे युवक भीमापार, सिद्धार्थ नगर निवासी उज्जवल त्रिपाठी (19) पुत्र देवेश मणि त्रिपाठी के जीवित रहने की आशंका पर परिवार के लोग उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ ले गए। जहां चिकित्सकों ने गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पर पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उज्जवल त्रिपाठी को भी मृत घोषित किया।

चिल्हिया थाना क्षेत्र के बड़गो गावं के अजीत सिंह (18) पुत्र अरुण सिंह व विक्की ( 19) पुत्र राधे रमण सिंह के शव को
जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, डुमरियागंज सांसद व एसडीएम प्रदीप कुमार यादव के मौजूदगी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ पंचनामा करने के बाद मृतकों के शव को एंबुलेंस के माध्यम से गांव पहुंचाया गया।

एक साथ पट्टीदारी के दोनों युवकों के शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। परिवारी जनों व ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। अंतिम संस्कार की तैयारियों में परिवार के लोग जुटे रहे। पानी में डूबे हुए तीनों युवकों के शव बरामद होने के बाद जिला, तहसील प्रशासन व पुलिस ने राहत की सांस ली।


इस दौरान थाना शोहरतगढ़ प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय के अलावा कई थाना पुलिस फोर्स, पवन मिश्रा प्रधान संघ अध्यक्ष पवन मिश्रा, जफर आलम, पूर्व सदस्य जिला पंचायत अजय सिंह, नगर पंचायत निवर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता, रवि अग्रवाल, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार सिंह, वीरेंद्र जायसवाल, अनिल अग्रहरि, सूर्य प्रकाश पहलवान, उमेश प्रताप सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Loading