सफलता के लिए परिश्रमी व धैर्यवान होना जरूरी: सीओ दरवेश कुमार

उत्तर प्रदेश खेल ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत शिक्षा समाज

शोहरतगढ़ 13 मार्च 2024। इण्डो नेपाल पोस्ट

शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन प्राचार्य प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ।

मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी दरवेश कुमार ने कहा कि समाज कार्य एवं समाज सेवा में अंतर को समझने की आवश्यकता है।उन्होंने युवाओं को मौलिक कर्तव्य के प्रति जागरूक रहने का आवाह्न किया। कहा कि युवाओं को धैर्य के साथ आगे बढ़ना चाहिए। सफलता के लिए मनुष्य को धैर्यवान होना जरूरी है।

प्राचार्य प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि सभी स्वयंसेवकों ने बहुत अच्छे तरीके से शिविर में योगदान दिया। कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को अपने जीवन में धारण करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत की अधिकांश जनसंख्या युवा है और ऐसी स्थिति में देश को विकसित राष्ट्र बनाने में उनकी भूमिका अति महत्वपूर्ण है।


कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं वंदन से शुरू हुआ। स्वयंसेवकों ने भी अपने विचार व्यक्त किया। स्वयंसेवक संजना, पूर्णिमा यादव, अमीषा यादव, संध्या साक्षी शुक्ला, संध्या साहनी यशस्वी श्रीवास्तव, अंजलि, प्रिया आशीष, महेश शर्मा, निकिता, धीरेंद्र पटवा, रवि, कुशहर आदि ने समूह गान, गीत, कविता आदि प्रस्तुत किया l

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ0 ए0 के0 सिंह ने की। इस दौरान महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 धर्मेंद्र सिंह,कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 आर0के0 सिंह, मेजर मुकेश कुमार, डॉ0 वी0के0 सिंह, डॉ0 प्रवीण कुमार, डॉ0 अजय कुमार सिंह, डॉ0 सत्यनारायण दास, डॉ0 इंद्रदेव वर्मा, डॉ0 उमाशंकर प्रसाद यादव, पंकज सिंह, रत्नेश कुमार सोनी, अश्वनी सिंह मौजूद रहे।

Loading