शिक्षक संकुल की बैठक में निपुण भारत मिशन की गतिविधियों पर शिक्षकों के साथ हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत शिक्षा समाज

एम एस खान

शोहरतगढ़ 17 मई 2023। इण्डो नेपाल पोस्ट

बढ़नी विकास क्षेत्र के न्यायपंचायत बसहिया अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय गोल्हौरा मुस्तहकम में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक आयोजित हुयी।

जिसमें निपुण भारत की एकेडमी स्ट्रेटजी, शिक्षण चक्र, टेन टूल प्वाइंट, गणित एवं भाषा शिक्षण मे संदर्शिका का उपयोग,निपुण लक्ष्य, प्रिंट रिच सामग्री का उपयोग, शिक्षक डायरी भरने व शिक्षण योजना तैयार करने आदि सम्बन्धी तमाम बातों की जानकारी परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापको, प्रभारियों, सहायक अध्यापकों व शिक्षक संकुलो को नोडल शिक्षक संकुल श्याम लाल गुप्ता ने प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया।

शिक्षक संकुल ने कहा कि कार्यों के सही तरीके से क्रियान्वित होने पर बच्चे निपुण हो सकेंगे। प्राथमिक विद्यालय गोल्हौरा के प्रधानाध्यापक डा आशुतोष सिंह ने शिक्षक संदर्शिका के उपयोग एवं उससे शिक्षण की सुगमता पर चर्चा की।

हलौरा विद्यालय की प्रभारी सीमा सिंह ने निपुण लक्ष्य और अभिनव मिश्रा ने नवीन छात्रों के पंजीकरण, डी बी टी पर चर्चा कर विभागीय कार्यों को आपसी सामंजस्य के साथ पूरा करने को कहा।

शिक्षक बाबूलाल प्रसाद और धर्मेन्द्र विश्वकर्मा ने परिवार सर्वेक्षण कार्य आफ लाइन एवं आनलाइन फीडिंग में आ रही समस्याओं के निराकरण का तरीका बताया।

इस दौरान प्रधानाध्यापक डॉ आशुतोष सिंह, अभिनव मिश्रा, सीमा सिंह, बाबूलाल प्रसाद, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, अनिल कुमार, पीयूष वर्मा, संदीप शुक्ला, हरगोविंद चौरसिया, सोमनाथ, पल्लवी द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

Loading