खैर टेक्निकल सेंटर में हुआ रोज़गार मेले का आयोजन, सांसद जगदम्बिका पाल ने किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत राजनीति शिक्षा समाज साक्षात्कार

रोज़गार मेले से बेरोज़गारी की समस्या होगी दूर-जगदम्बिकापाल
मेले में दूरदराज़ से पहुचे 314 अभ्यर्थियों ने कराया पंजीकरण।

देश की प्रसिद्ध आठ निजी कम्पनियों ने लगाए स्टाल।
तकनीकी व सामान्य शैक्षिक योग्याता के आधार पर मिलेगा रोजगार

सगीर ए ख़ाकसार


सिद्धार्थनगर,30 जुलाई,2023!इंडो नेपाल पोस्ट

डुमरियागंज नगर पंचायत अंतर्गत बनगवां बरई स्थित खैर टेक्निकल कॉलेज के प्रांगण में जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान व कौशल विकास मिशन सिद्धार्थनगर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोज़गार मेला का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल व विशिष्ट अतिथि विधायिका डुमरियागंज सैय्यदा खातून उपस्थित रही ।

मेले में 314 आईटीआइ तथा सामान शैक्षिक योग्यता के अभ्यर्थियों ने आठ निजी कम्पनियो के लगे स्टाल मे रोजगार के लिए पंजीकरण कराया।

इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए सांसद जगदम्बिका पाल ने केंद्र तथा प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार लगने वाले रोजगार मेले के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि हर विधान सभा क्षेत्र में रोजगार के शिविरों का आयोजन होना है। जिसके क्रम मे जनपद का पहला शिविर खैर टेक्निल कॉलेज मे लगा है जिसमे विधान सभावार् तकनीकी रूप से योग क्षेत्र तथा मंडल के कोने-कोने से आए हुए बच्चों को रोजगार के लिए सम्मान जनक वेतन पर अवसर उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस योजना से पिछड़े क्षेत्रों में रोजगार को लेकर पलायन करने वाले क्षेत्रीय लोगों पर अब रोक लगेगा।

इसी क्रम में कार्यक्रम में विधायिका सैयदा खातून ने कहा की इस पिछड़े क्षेत्र को शिक्षा के प्रति देश की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए मरहूम डा अब्दुल बारी खान ने शिक्षा की क्रांति की मशाल जलाई। जिसके चलते जनपद सिद्धार्थनगर के अलग-अलग हिस्सों में अनगिनत शिक्षण संस्थान स्थापित किया। जिसका परिणाम है की अब युवाओ के रोजगार उपलब्ध कराने का केंद्र बिंदु बनता जा रहा।

मेले के उद्घाटन उपरांत उपस्थित अभ्यर्थियों से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं के प्रति विशेष योजनाओं का निर्माण करने में जुटे हुए हैं।जिससे वह देश के विकास में सहायक हों।

उन्होंने कहा कि अब तक बड़े शहरों मे रोजगार के लिए चककर लगाने को विवश ग्रामीण प्रतिभा को उनके विधान सभा क्षेत्रो में देश की नामी गिरामी कम्पनिया शिविर लगा कर निःशुल्क दक्षता के आधार पर निजी क्षेत्र में नौकरी देंगी।


कार्यक्रम को तालीमी बेदारी के प्रदेश अध्यक्ष सगीर ए खाकसार, अध्यक्ष डिग्री कालेज एसोसिएशन मुमताज़ अहमद, क्षेत्राधिकारी डुमरियगंज, उप जिला अधिकारी आदि ने सम्बोधित किया.


इस दौरान आईटीआई के विभिन्न ट्रेडो फिटर्, इलेक्ट्रीशियन ,सिलाई कढ़ाई, ऑटो कैट, कम्प्यूटर आदि में निपुण व शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल, इंटर, स्नातक , स्नातकोत्तर धारियों को भी रोजगर हेतु पंजीकरण हुआ।

जिसमे देश की सिप्ला, एनएस् डी सी, ब्राइट फ्यूचर, भारतीय जीवन बीमा निगम, एसबीआई लाइफ, पशुपति नाथ बायोटेक्नालोजी, संजीवनी आयुवेद, नीमशन हर्बल निजी कम्पनियो ने स्टाल लगाया।

मेले में एसडीएम प्रवेन्द्र ने स्टाल पर जाकर अभ्यर्थियों से मिल कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा परिश्रम व कौशल से रोजगार के अवसर बढ़ते हैं।

कार्यक्रम में तहसीलदार डुमरियागंज आनंद ओझा ,सुनील अग्रहरी, चेयरमैन बढ़नी,इरशाद अहमद खान डायरेक्टर खैर टेक्निकल एजुकेशनल सोसायटी ,डा फैजान प्रबंधक खैर इंटर कॉलेज,मुमताज़ अहमद,मिथलेश मिश्रा, अमित मदेशिया, अफ़ज़ाल अहमद, अब्दुल मोईद्, जमाल अहमद, ,रियाज़ अहमद राजेश द्विवेदी, सोनू सिंह, फैयाज अहमद, मोहम्मद मूर्तजा, कसीम रिज़वी,कमलेश चौरसिया आदि सहित रोजगार मेले मे आये अभ्यर्थियों के अभिभावक मौजूद रहे।

Loading