नवाचारों को साझा करें शिक्षक: ए डी बेसिक

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत शिक्षा समाज

सगीर ए खाकसार

सिद्धार्थनगर,11जुलाई 2023!इंडो नेपाल पोस्ट


बच्चों की अभिरूचियों को दृष्टिगत रखते हुए सरल एवं रोचक गतिविधियों के साथ शैक्षिक टीयलयम आदि का कुशल प्रयोग कर शिक्षक प्रत्येक छात्र को भाषा एवं गणित विषयों में आसानी से निपुण बना सकते हैं.

शिक्षण विधियों को बाल केंद्रित बनाकर कक्ष शिक्षण को अधिक रोचक एवं प्रभावी बनाया जा सकता है.

संकुल बैठकों में अपने शैक्षिक नवाचारों एवं उपयोगी टीयलयम आदि की जानकारियां दूसरे शिक्षकों से साझा कर के वातावरण को और भी गुणवत्तापूर्ण एवं बालोपयोगी बनाया जा सकता है.


उपरोक्त विचार बृहस्पतिवार को देर शाम डायट बांसी द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय शिक्षक संकुल कार्यशाला के समापन समारोह में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक संजय कुमार शुक्ल ने संकुल शिक्षकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए.

एडी बेसिक ने कार्यशाला के कुशल संचालन हेतु संकुल शिक्षक नियाज़ अहमद कपिलवस्तुवी सहित सराहनीय अकादमिक सहयोग हेतु एसआरजी अंशुमान सिंह, अपूर्व श्रीवास्तव, दयाशंकर पांडेय, एआरपी अनुपम सिंह तथा संकुल शिक्षक मुदिता सिंह, धीरेन्द्र शुक्ल, आलोक मिश्रा को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया.

कार्यशाला को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य उपेन्द्र कुमार,प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव, मोहम्मद यूनुस, फुरकान अहमद, धर्मेन्द्र कुमार, मंजुला यादव एवं सरोज जी ने भी प्रभावी शिक्षण एवं बैठक प्रबंधन आदि बिंदुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की.

कार्यशाला के अंतिम दिन नौगढ़, बर्डपुर, उस्का एवं शोहरतगढ़ के संकुल शिक्षकों ने प्रतिभाग कर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण के गुर सीखे.

नियाज़ कपिलवस्तुवी के संचालन में संपन्न कार्यशाला में डायट प्राचार्य उपेंद्र कुमार, प्रवक्ता मोहम्मद यूनुस, अनुराग श्रीवास्तव, फुरकान अहमद, धर्मेन्द्र कुमार सहित बीईओ धर्मेन्द्र कुमार पाल, महेंद्र कुमार, संतोष शुक्ल, अरूण कुमार, संजय कुमार सहित धर्मेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र चौधरी, शमशुल हक़, रामशंकर पांडेय, कैलाश मणि त्रिपाठी, आरती चौधरी, राजेश कुमार, अनिल पांडेय, धर्मेन्द्र चौधरी सहित समस्त एआरपी गण की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.

Loading