बलरामपुर में कोरोना से एक और मौत,कुल मृतकों की संख्या 28 हुई

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत समाज

फरीद आरज़ू

बलरामपुर,06 नवंबर।इण्डो नेपाल पोस्ट
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर मे शुक्रवार एक कोरोना मरीज की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है जिसके चलते जिले मे कोरोना संक्रमण से मरने वालो की संख्या बढकर 28 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा०घनश्याम सिंह ने शुक्रवार को यहाँ यह जानकारी दी।उन्होने बताया कि आज एक 77 वर्षीय वृद्ध की कोरोना के चलते मृत्यु हो गई है।जो रेहरा विकास खंड क्षेत्र के लौकिया ताहिर गाँव के मजरा बनकटवा का रहने वाला था।उन्होने बताया कि मृतका मधुमेह रोग से पीडित था।उसका उपचार संजय गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान(एसजीपीजीआई) लखनऊ मे चल रहा था।जिसके चलते जिले मे कोरोना से मरने वालो की संखखया बढकर 28 हो गई है।

उन्होने बताया कि आज जिले मे छह नये मामले सामने आए है।यहाँ अब तक कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढकर 1806 पहुच गई है।जिनमे 1696 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है।उन्होने बताया कि यहाँ कुल एक्टिव केस की संख्या 82 रह गई है।

Loading