परीक्षा उत्तीर्ण कर 123 छात्र एन सी सी में हुए चयनित

ताज़ा खबर

शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ में एनसीसी यूपी 46 बटालियन की ओर से चयन प्रक्रिया का हुआ आयोजन

एम एस खान

सिद्धार्थनगर,12 नवम्बर । इंडो नेपाल पोस्ट

गुरुवार को शिवपति इंटर कॉलेज में एनसीसी यूपी 46 बटालियन की ओर से वर्ष 2020-21 चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया।एन सी सी चयन प्रक्रिया को लेकर छात्रों में खुशी दिखी। एनसीसी सीनियर डिवीजन चयन प्रक्रिया में कक्षा- 11 के 200 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसमें 68 विद्यार्थियों का चयन किया गया।जिसमें 45 छात्र व 23 छात्राएं हैं।

इसी तरह एनसीसी जूनियर डिजाइन में कक्षा (8-9) से 130 छात्र-छात्राओं ने प्रेवश प्रक्रिया में भाग लिया। इसमें 55 विद्यार्थियों का चयन किया गया। इसमें 37 छात्र व 18 छात्राओं का चयन किया गया। एनसीसी भर्ती प्रक्रिया में फिजिकल टेस्ट, 16 सौ मीटर दौड़, सेट अप-पुश अप और हाइट मेजरमेंट लिया गया। फिजिकल परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को एनसीसी के लिए चयन किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ नलिनीकांत मणि त्रिपाठी, एनसीसी यूपी 46 बटालियन के सूबेदार राकेश सिंह, सेना मेडल प्राप्त हवलदार दीपक कुमार, राजू तवांग, शिवपति इंटर कॉलेज के एनसीसी कैप्टन डॉ हेमंतराज उपाध्याय, सेकंड अफसर बृजेंद्र मणि त्रिपाठी समेत छात्र प्रियांशु उपाध्याय, अर्जित मिश्र, ओमप्रकाश, शहजाद, संतोष, अबू सूफियाना आदि मौजूद रहे।

Loading