कानपुर :सेंट्रल स्टेशन पर चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत| रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर भारत शिक्षा समाज

कानपुर,22 नवम्बर।इण्डो नेपाल पोस्ट

रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के तत्वाधान में 14 नवंबर 2020 से 22 नवंबर 2020 तक चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है| जिसमें छठ में दिवस पर रविवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बाल समस्याओं को लेकर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 25 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया|

कार्यक्रम के दौरान जीआरपी कानपुर सेंट्रल में तैनात बाल कल्याण अधिकारी पा खंडू राम ने बच्चों को बताया कि रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा आयोजित चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय कार्य है| जिसमें सैकड़ों लोग चाइल्डलाइन की सेवाओं से जागरूक होते हैं और इससे अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चों की मदद होती है| रेलवे चाइल्ड लाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया कि बच्चों के बीच बाल अधिकारों भ्रूण व नवजात ओं की हत्या, बाल मजदूरी आदि विषयों पर जागरूकता उत्पन्न करने के लिए रेलवे चिल्ड्रन कानपुर द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी कला और जौहर को दर्शाया।

जीआरपी कानपुर सेंट्रल में तैनात एसआई राकेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों को बाल शोषण से बचने एवं बाल अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के बारे में अवगत कराते हुए चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके सहयोग की आवश्यकता को बताते हुए चाइल्डलाइन से जुड़कर बच्चों की मदद में हाथ बढ़ाने की प्रेरणा भी बी| जीआरपी कानपुर सेंट्रल में तैनात एसआई सर्वेश कुमार ने बताया कि चालक द्वारा चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो कि सफल हो रहा है और इस कार्यक्रम के तहत 5000 से अधिक लोगों को जागरूक किया गया ।

Loading