बलरामपुर:सपा बूथ प्रभारी मंगलदेव यादव के परिवार से मिला प्रतिनिधि मंडल,पिछले दिनों हुई थी हत्या

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति

फरीद आरज़ू

बलरामपुर 9 दिसम्बर।इण्डो नेपाल पोस्ट

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर मे समाजवादी पार्टी के बूथ प्रभारी की हत्या के बाद बुधवार को पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व मंत्री डा० एसपी यादव के साथ तीन सदस्यीय दल मृतक परिवार से मिला और उन्हे हर सभंव मदद का भरोसा दिलाया।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डा०एसपी यादव ने आज यहाँ बताया कि बीते दिनो पार्टी के बूथ प्रभारी मंगलदेव यादव की उनके गाँव बालपुर मे हत्या कर शव को पास के जंगल मे फेक दिया गया था।राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज तीन सदस्यीय दल मृतक परिवार के घर पहुचा और उन्हे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।प्रतिनिधि मंडल मे पूर्व विधायक जगराम पासवान और पार्टी के जिला महासचिव सफीउल्ला खा उर्फ विकास मंत्री मौजूद रहे।

उन्होने बताया कि परिजनो से हत्या के कारणो की जानकारी हासिल की गई है।जिसकी रिपोर्ट वह शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौपेगें।उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार मे उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश मे तब्दील हो चुका है।हत्याए,लूट और बलात्कार आम बात है गई है।उन्होने सरकार से मृतक परिवार को पचीस लाख रूपया दिये जाने की मांग की।

Loading