बलरामपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवक और महिला मंगल दल से किया वर्चुअल संवाद

ताज़ा खबर

फरीद आरज़ू की रिपोर्ट

बलरामपुर,30 दिसम्बर।इण्डो नेपाल पोस्ट


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सशक्त युवा,सशक्त समाज अभियान के तहत बुधवार को बलरामपुर जिले के जनप्रतिनिधियो और अधिकारियो की मौजूदगी मे युवक और महिला मंगल दल से वर्चुअल संवाद किया।

जिला अधिकारी करूणा करूणेश ने आज यहाँ बताया कि सशक्त युवा,सशक्त समाज अभियान के तहत जिले के युवा और महिला मंगल दलो को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण समारोह का शुभारंभ किया गया।इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन युवाओ से वर्चुअल के जरिये संवाद किया।

उन्होने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवक मंगल दल से युवा वर्ग को नशा मुक्त करने,गाँवो मे साफ सफाई,खेत प्रतियोगिता आयोजित कर युवाओ को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कार्य किये जाने पर बल दिया।

उन्होने बताया कि एनआईसी सभागार मे विधायक पल्टूराम,कैलाशनाथ शुक्ला,मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली के अलावा मंगल दल के युवक और युवतिया मौजूद रही जिन्होने मुख्यमंत्री के बातो को वर्चुअल के जरिये सुना।इस मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियो ने ग्राम पंचायत शेखपुर,रैगांवा मे गठित तीन युवक मंगल दल और दो महिला मंगल दलो को खेल सामग्री का वितरण किया।जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले मे 389 युवक एंव महिला मंगल दलो को खेल सामग्री वितरित की जायेगी।

Loading