बलरामपुर:- विधायकगण व जिलाधिकारी ने सौंपा नवचयनित नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति

रईस अजहरी

बलरामपुर 9 दिसम्बर।इण्डो नेपाल पोस्ट

जनपद को मिले 16 नए नलदिनांक 9 दिसंबर 2020कूप चालक जिसमें दो महिला नलकूप चालक भी शामिल।

नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों से मुख्यमंत्री द्वारा किया गया वर्चुअल संवाद

बलरामपुर :- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज 9 दिसंबर 2020 को अपने सरकारी आवास से सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवचयनित 3209 नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों से मुख्यमंत्री द्वारा द्वारा वर्चुअल संवाद भी किया गया।


इस अवसर पर जनपद बलरामपुर में नवचयनित नलकूप चालकों को नियुक्तिपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन एनआईसी कलेक्ट्रेट बलरामपुर में किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री के संबोधन व नव चयनित अभ्यर्थियों से संवाद को उपस्थित माननीय विधायक बलरामपुर पल्टूराम, विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, विधायक गैसड़ी शैलेश सिंह शैलू, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप सिंह, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश व नव चयनित अभ्यर्थियों द्वारा सुना गया। इस अवसर पर चयनित समस्त 16 नलकूप चालकों को विधायकगण व जिलाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया व समस्त नवचयनित नलकूप चालकों को मेहनत , लगन व ईमानदारी से कार्य करने को कहा गया।


अधिशासी अभियंता नलकूप खंड जयप्रताप ओझा ने बताया कि शासन द्वारा कुल 3209 नलकूप चालक का चयन किया गया है। जिसमें कि जनपद बलरामपुर को 16 नए नलकूप चालक मिले हैं, जिसमें कि 2 महिलाएं भी शामिल है। अधिशासी अभियंता नलकूप ने कहा कि 16 नए नलकूप चालक मिलने से नलकूपों के रखरखाव व संचालन में आसानी होगी तथा किसानों को समय से खेत में पानी मुहैया कराया जा सकेगा। अधिशासी अभियंता नलकूप खंड ने बताया कि समस्त नव चयनित नलकूप चालकों को राज्य स्तर पर नलकूप चलाने की 1 माह की ट्रेनिंग दिया गया है।इस अवसर पर जिलाधिकारी बलरामपुर कृष्णा करुणेश, विधायक बलरामपुर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, विधायक गैसड़ी शैलेश सिंह शैलू, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप सिंह,अधिशासी अभियंता नलकूप जयप्रताप ओझा,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीपांकर श्रीवास्तव व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading