आखिरी विदाई! शोहरतगढ़ के जनप्रिय नेता सुभाष गुप्ता पंचत्व में विलीन, शोक में लोग

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति

शोहरतगढ़ में नगर पंचायत अध्यक्ष पति व हिंदू युवा वाहिनी नेता सुभाष गुप्ता का शव दिल्ली से आवास पर पहुंचते ही मचा कोहराम

सग़ीर ए खाकसार/एम एस खान

शोहरतगढ़,30 दिसम्बर।इण्डो नेपाल पोस्ट

शोहरतगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष पति व हिंदू युवा वाहिनी देवीपाटन मंडल प्रभारी सुभाष गुप्ता का मंगलवार दोपहर बाद दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में निधन होने के उपरांत उनका पार्थिव शरीर एंबुलेंस से शोहरतगढ़ आवास पर बुधवार को सुबह लाया गया। शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया ।15 दिसम्बर को नोएडा के निकट जेवर में हुए भीषण सड़क हादसे में सुभाष गुप्ता की 20 वर्षीय पुत्री व भाई की पत्नी व ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई थी।हियुवा नेता सुभाष गुप्ता उसी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।बमुश्किल एक पखवारा भी अभी पूरा नही हुआ था कि परिवार के मुखिया ने के जीवन की डोर टूट गयी।

शोहरतगढ़ कस्बे पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।पत्नी व नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता कसौधन अभी बेटी व देवरानी के विछड़ने के गम से उबर भी नहीं पायी थीं कि बेरहम वक्त ने उनसे उनके पति को भी छीन लिया।सुभाष गुप्ता बहुत ही जनप्रिय थे और उनकी पहचान एक जद्दोजहद करने वाले नेता के रूप में थी। परिवारीजन के दर्शन उपरांत शव यात्रा नगर में निकाली गई ।जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे । यात्रा के दौरान सुभाष गुप्ता अमर रहे, अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा ,सुभाष गुप्ता जी का नाम रहेगा , के नारों से नगर में आवाज़ गूंजता रहा। शव यात्रा नगर अध्यक्ष के आवास से चलकर पुलिस पिकेट चौराहा, राम जानकी मंदिर ,नगर पंचायत कार्यालय, गोलघर ,भारत माता चौक, सुनारी मोहल्ला, प्रेम गली, एक्का वान मोहल्ला आदि होते हुए पुनः आवास के रास्ते बानगंगा नदी बैराज श्मशान घाट की ओर ले जाया गया। जहां पर उनका दोपहर बाद 2:00 बजे हजारों लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार हुआ। श्मशान घाट पर पिता सुभाष गुप्ता को मुखाग्नि देते हुए बड़े पुत्र अमित गुप्ता की आंखों से आंसू छलक पड़े और वह फफक फफक कर रोने लगे। मौके पर मौजूद भारी संख्या में शुभचिंतकों ने उन्हें ढांढस बांधा। नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता कसौधन को जहां अपने पति व पुत्री और देवरानी को अपने से बिछड़ने का दुख सता रहा है तो वहीं पर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पुत्र अमित, सौरभ, अंकित व पुत्री पिंकी को अपने पिता ,बहन व चाची के निधन पर गहरा शोक है, सभी का रो रो कर बुरा हाल है।घर का हर फ़र्द ग़मगीन है

सड़क हादसे में हुए थे घायल

नगर पंचायत अध्यक्ष पति सुभाष गुप्ता अपने भाई भोला की बीमार पत्नी को देखने के लिए दिल्ली 14 दिसंबर को जा रहे थे कि अचानक गौतम बुद्ध नगर के यमुना एक्सप्रेस वे हाईवे पर जेवर थाना अंतर्गत वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें हियुवा नेता सुभाष गुप्ता और भाई की पुत्री सुमन घायल हो गए, जबकि पुत्री रिंकी तथा भाई दिनेश की पत्नी अनीता देवी और गाड़ी चालक पवन दुबे की मौत हो गई थी। पन्द्रह दिनों से जिंदगी मौत की जंग लड़ रहे घायल सुभाष गुप्ता (52 वर्ष) ने आखिरकार दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दुनिया को अलविदा कह दिया। हर लड़ाई में जीत हासिल करने वाले शोहरतगढ़ के शेर जनप्रिय नेता सुभाष गुप्ता को मौत ने आखिकार मात दे दी। उनकी मौत से लोग काफी दुःखी हैं।

पुलिस के अलावा प्रशाशनिक अधिकारी भी रहे मौजूद

नगर में तीन बार अध्यक्ष पद की जीत हासिल होने पर लोगों के बीच सुभाष गुप्ता के परिवार की लोकप्रियता बढ़ गई।
उनके निधन पर विभिन्न दलों के नेताओं के अलावा परिवारीजन, रिश्तेदारों व शुभचिंतकों में शोक व्याप्त है। उनके मृत्यु की सूचना शोहरतगढ़ में पहुंचते ही मंगलवार को व्यापारियों ने अपने दुकानों व प्रतिष्ठानों को बंद कर शोक संवेदना व्यक्त की । बुधवार को भी पूरी तरह नगर की दुकानें बंद रही। नगर सीमा के बाहर मड़वा और छतहरी मोड़ के पास बैरिकेडिंग होने से बढ़नी व जनपद मुख्यालय की ओर जाने वाले वाहन आसानी से बाहर बाहर ही निकलते रहे। बुधवार को पार्थिव शरीर पहुंचने से पहले पहुंचने के समय जिला अधिकारी दीपक मीणा ,उप जिला अधिकारी शिव मूर्ति सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी राणा महेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार धर्मवीर भारती ,नायब तहसीलदार अवधेश कुमार राय,थानाध्यक्ष राजेंद्र बहादुर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

श्मशान घाट बानगंगा पर दलीय सीमा तोड़कर भारी संख्या में विभिन्न दलों के नेताओं व शुभचिंतकों का रहा जमवाड़ा

लोगों के दिलों पर राज करने वाले व्यापारियों गरीबों नगर वासियों समेत क्षेत्र के तमाम लोगों के हितों की रक्षा और सुख दुख में काम करने वाले प्रिय नेता सुभाष गुप्ता के निधन का अफसोस सभी को रहा। यही वजह है कि उनके निधन की सूचना पर भारी संख्या में लोग परिवारी जन को सांत्वना देने के लिए मंगलवार से ही जुटने लगे। दलीय बाधाओं को तोड़ तमाम पार्टी दलों के नेताओ के अलावा श्मशान घाट पर भी हजारों की संख्या में लोगों ने अपने नम आंखों से उन्हें अलविदा कहा। इस दौरान डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल, डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, सदर विधायक श्याम धनी राही, शोहरतगढ़ विधायक चौधरी अमर सिंह ,हिंदू युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता, महामंत्री अजय सिंह , अयोध्या के महंत बाबा बलराम दास, सुग्रीव दास , तीरथ नाथ दास, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद उपाध्याय, अनिल अग्रहरि, पूर्व नगर पालिका सिद्धार्थ नगर अध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद जमील सिद्दीकी, डॉ सरफराज अंसारी, डॉ शादाब अंसारी, इंजीनियर एजाज अहमद, राधा रमण त्रिपाठी , डॉ मोहम्मद सरफराज अंसारी, डॉ अजीत पाल यादव , रवि शुक्ला , सूर्य प्रकाश पांडेय पहलवान, शिव शक्ति शर्मा , वकार मोईज खान, नीलेश चौधरी, वीरेंद्र तिवारी, नरेंद्र मणि त्रिपाठी ,बढ़नी नगर पंचायत अध्यक्ष निसार अहमद बागी, नंदू प्रसाद गौड़, एसपी अग्रवाल , सिद्धार्थ चौधरी, विष्णु उमर, सभासद मनोज गुप्ता, चंदन पांडे, मनोज मौर्य ,सभासद संजीव जयसवाल, बाबूजी अंसारी, रवि अग्रवाल सदर जामा मस्जिद सदर अल्ताफ हुसैन, नवाब खान, श्यामसुंदर चौधरी,अभय सिंह, मोहम्मद शहजाद समेत हजारों लोग मौजूद रहे।

Loading