शोहरतगढ़:स्वदेशी जागरण मंच के किसान सम्मेलन में नये कृषि बिल और जनकल्याणकारी योजना की दी गयी जानकारी

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति समाज

नये कृषि कानून से भारत के किसानों का संवरेगा भविष्य -कश्मीरीलाल

शोहरतगढ़ में स्वदेशी जागरण मंच की ओर से आयोजित किसान सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

शोहरतगढ़ में आयोजित किसान सम्मेलन को डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल व स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कश्मीरीलाल ने किया सम्बोधित

एम एस खान

सिद्धार्थनगर,06 मार्च।इंडो नेपाल पोस्ट

शोहरतगढ़ मुख्यालय स्थित स्कॉलर्स स्कूल के सामने प्रांगण में शुक्रवार को स्वदेशी जागरण मंच की ओर से आयोजित किसान सम्मेलन में डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल व स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कश्मीरीलाल समेत दर्जनों भाजपा नेताओं ने सम्मेलन में आये लोगों को सम्बोधित कर नये कृषि बिल समेत भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।

बतौर मुख्य अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कश्मीरीलाल ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित में लाई गई कानून को लेकर विपक्ष किसानों को बरगला रही है। नए कृषि बिल से किसानों का भविष्य सुधरेगा और किसानों को अच्छी सुविधा प्रदान होगी। केंद्र सरकार की ओर से लाया गया नया कृषि कानून देश के संपूर्ण किसानों के हित में है। इससे निश्चित तौर से किसानों की दिशा और दशा में व्यापक बदलाव आयेगा। स्वदेशी रोजगार को अपनाकर आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाया जा सकता है। सरकार इसके लिए कृति संकल्पित है। वर्तमान समय में रासायनिक खाद का अंधाधुंध प्रयोग कृषि कार्य में किसान कर रहे हैं। इससे विभिन्न प्रकार की बिमारियां बढ़ रही है। जैविक कृषि अपना कर किसान संवृद्धि सील बन सकते हैं। साथ ही रोजगारपरक कृषि कार्य कर किसान अपनी स्थिति में बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध की नगरी सिद्धार्थनगर की लोकप्रिय धान कालानमक की पूरे विश्व में विख्यात होगी। देशी गाय के फायदे व सनातन धर्म में पूजनीय गो माता की उपयोगिता विश्वप्रसिद्ध करने का काम सरकार कर रही है। देश के विकास के लिए स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग और स्वदेशी रोजगार को बढ़ावा देना बेहद जरूरी है। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध की नगरी में कालानमक धान (प्रसाद) की पहचान पूरे विश्व होगी। मैं जनता का सेवक हूँ और इस जनपद के विकास के लिए लगातार कार्य करता आ रहा है।

इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच गोरक्षप्रांत के विभाग संयोजक लालकेश्वर मणि त्रिपाठी, कार्यक्रम संयोजक कौशलेंद्र त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष लालजी त्रिपाठी, रामकुमार कुंवर, तारकेश्वर मणि त्रिपाठी, साधना चौधरी ,राजेश पाठक, अनिल कुमार अग्रहरि, हियुवा जिला महामंत्री/ जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह, गंगा मिश्र, सोनू निगम, केपी सिंह, अमन पांडेय, अजय प्रताप, शिवाजी, कन्हैया पांडेय, श्रीराम यादव, शिवांशु मिश्र, संजीव पांडेय, रामविनेश, सांसद प्रतिनिधि सूर्यप्रकाश पांडेय, प्रताप नरायन चौधरी, धनश्याम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Loading