बलरामपुर:स्वर्गीय नियामत खान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल का खिताब भीमू “11”ने जीता

उत्तर प्रदेश खेल ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत

साबिर अली

बलरामपुर,10 मार्च।इण्डो नेपाल पोस्ट

बलरामपुर मोहल्ला निमकौनी में चल रहे स्वर्गीय नियामत खान मेमोरियल T-10 कैनवस बाल प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेंट 2021का समापन रोमांचकारी फ़ाइनल मुक़ाबले से हुए। फ़ाइनल मैच में जीत का परचम लहरानें के लिए मैदान में उतरे सभी खिलाड़ियों नें अपनें बेहतरीन खेल के प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता।टूर्नामेंट के अंतिम छड़ों तक मुक़ाबला काफ़ी रोमांचक रहा।विजयी टीम के बल्लेबाज़ एक एक रन के लिए जहाँ जद्दोजहद करते नज़र आए वहीं रनर टीम के खिलाड़ीयों नें भी विजय हासिल करनें के लिए कोई कोर कसर बाक़ी नहीं छोड़ी और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

केजीएन ट्रेडर्स ओनर जीबू खान नें विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप 21000 रुपये की नक़द धन राशि देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच भीमू “11” और राइज़िंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर भीमू 11 नें गेंदबाज़ी को चुना।राइज़िंग स्टार की टीम नें पहले बल्लेबाज़ी कर निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकट खो कर मात्र 55 रन ही बना सकी भीमू 11 की टीम नें बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 9 ओवर और 2 गेंदों में अपनें आठ विकेट गंवा कर 55 रनों को पूरा करते हुए 56 रन बना कर विजय प्राप्त कर ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा जमाया।फाइनल मैच में खिलाड़ी “रॉबिन” नें मैन ऑफ द मैच का खिताब अपनें नाम किया तथा बेहतरीन फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी “फ़ैसल ख़ालिद” को अमन स्पोर्टिंग की ओर से बेस्ट फील्डर का अवार्ड दिया गया।इसी क्रम में बेस्ट बल्लेबाज़ का अवार्ड “हर्षित” को दिया गया तो वहीं अपनीं बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए खिलाड़ी “इक़बाल” को बेस्ट गेंदबाज़ का अवार्ड देकर पुरस्कृत किया गया।भीमू 11 की नय्या पार लगानें वाले, खेल प्रेमी दर्शकों के चहीते खिलाड़ी “रजत सिंह” नें मैन ऑफ द टूर्नामेंट का ख़िताब अपनें नाम किया।टूर्नामेंट अम्पायर “लइक अंसारी” तथा “वाकिफ रज़ा” नें फाइनल मैच को सम्पन्न करानें में अहम योगदान दिया।इसके अलावा सोशल मीडिया मुख्यरूप से यू ट्यूब के ज़रिये टूर्नामेंट का लाईव प्रसारण करते हुए प्रतियोगिता को सफ़लता की ऊंचाइयों तक “अमन खान” नें जिस तरह पहुंचाया उसकी भी प्रशंसा खेल प्रेमियों के द्वारा खुल कर की गई।टूर्नामेंट में कमेंट्रेटर की भूमिका में अर्श,राजा एवं फैसल ख़ालिद नें अपनी बेहतरीन,दिलकश और शायराना कमेन्ट्री से लोगों का दिल जीत लिया।

केजीएन ट्रेडर्स के ओनर और टूर्नामेंट के संरक्षक आयोजक “जीबू खान” नें विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप 21000 रुपये की नक़द धन राशि देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मैन ऑफ द सीरीज़ का अवॉर्ड तोशी कलेक्शन के ओनर “तौहीद रज़ा” की ओर से दिया गया जबकि रनर टीम को भी आयोजन समिति नें 11000 रुपये की नक़द धनराशि देकर टीम की हौसला अफ़ज़ाई की।टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में आए पूर्व क्रिकेटर “रमीज़ नेमत” नें फाइनल मुक़ाबले की टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि चेयरपर्सन प्रतिनिधि शाबान अली और विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉक्टर ज़ाहिद खान,शफ़ीक़ भाई, मोहम्मद फैसल फरीदी,रानू, मोहम्मद कुमैल अंसारी रिंकू, दिलशाद अंसारी राजू,मोहम्मद शरीफ़ उर्फ़ शब्बर,नसीम अलमास मेडिकल स्टोर, वसीम,दबीर, इमरान, गुड्डू, नसिरुद्दी बब्लू आदि नें खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें ट्रॉफी भेंट की और आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।


आयोजक ज़िबू खांन, सलमान, ताजू, इमरान खान, सद्दाम, शोएब, फैसल, अर्शी आदि नें भी फ़ाइनल मुक़ाबले में हिस्सा लेनें वाले समस्त खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया। “जीबू खान” नें टूर्नामेंट को कामियाबी के शिखर तक पहुंचाने वाले आयोजन समिति के समस्त सदस्यों को सम्मानित करते हुए उन्हें भी पुरस्कृत किया।

Loading