बलरामपुर:-भाजपा कार्यालय अटल भवन पर तीसरे दिन भी भाजपाईयों में रक्तदान को लेकर दिखा जोश

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति समाज

जनपद में रिकॉर्ड बनाते हुए भाजपाईयों ने किया लगभग 100 यूनिट रक्तदान

सग़ीर ए खाकसार

बलरामपुर,30 मई।इण्डो नेपाल पोस्ट

‘सेवा ही संगठन’ के मूल मंत्र पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी जनपद बलरामपुर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार केन्द्र सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर जगह जगह सेवा के कार्य किये गये । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह व मोर्चा अध्यक्षों के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय अटल भवन पर तीन दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

सभी जनपदों में एक साथ रक्तदान शिविर आयोजित होने के कारण रक्तदान कराने हेतु सचल वैन न मिलने व मौसम खराब होने पर भाजपा कार्यालय में ही रक्तदान शिविर लगाने की योजना बनाई गई । ब्लड बैंक बलरामपुर के कुशल डाक्टरों की टीम ने रक्तदान करने आये सभी लोगों का मेडिकल चेकअप किया जिसमें दर्जनों लोग अनफिट पाये गये । रविवार 30 मई को रक्तदान शिविर के तीसरे दिन भी पार्टी कार्यालय अटल भवन पर रक्तदान करने हेतु पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में जोश दिखा ।

रविवार को शिविर के उद्घाटन में जिला प्रभारी सुधीर हलवासिया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला, जिला महामंत्री रवि कुमार मिश्रा, वरूण सिंह, जिला मंत्री बृजेन्द्र तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी डी. पी. सिंह “बैस”, जिला कार्य समिति सदस्य महेश शुक्ला, नगर मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, बृज गोपाल पांडे आदि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।


भाजपा सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान रक्तदान शिविर बहुत कम आयोजित हो रहे हैं और रक्त की मांग अधिक होने से ब्लड बैंकों से रक्त खत्म हो रहे इसलिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित कर 50 हजार यूनिट रक्त इक्ट्ठा करने का लक्ष्य रखा है । संदीप उपाध्याय ने बताया कि जनपद में रक्तदान को लेकर अभी जागरूकता कम है । समाचार लिखे जाने तक रविवार को शिविर में 50 लोग रक्तदान कर चुके थे इससे पूर्व 29 मई को 46 यूनिट का रक्तदान हुआ था कुल मिलाकर आकड़ा लगभग 100 यूनिट तक हो चुका है जो जनपद में अब तक का एक रिकार्ड है ।

तीसरे दिन रक्तदान करने वालो में जिला उपाध्यक्ष राम दयाल यादव, जिला महामंत्री वरूण सिंह, जिला मंत्री अवधेश तिवारी, जिला पंचायत सदस्य नवीन विक्रम सिंह, गुलाब चंद्र पाठक, मयूर सूर्यवंशी, अनुराधा सिंह, अजय तिवारी, दिनेश यादव, विशाल सिंह सहित आदि लोगों ने रक्तदान किया ।

Loading