खेल जगत के दिग्गज महबूब आलम खान,लालता प्रसाद चतुर्वेदी व फैयजुद्दीन खान को दी गयी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश खेल ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत समाज

महबूब आलम खान ,गुरु लालता प्रसाद चतुर्वेदी  और चाचा फ़ैयाजुद्दीन जैसे खेल दिग्गजों का का जाना खेल जगत के लिये ही नहीं पूरे समाज की अपूरणीय क्षति है-मो जमील सिद्दीकी

खेल जगत की इन हस्तियों के सपनों को पूरा किया जाएगा-निसार बागी

खेलजगत की इन हस्तियों को उनके अच्छे कार्यों के लिए हमेशा याद किया जाएगा-मो इब्राहिम

सग़ीर ए ख़ाकसार

बढ़नी, सिद्धार्थनगर,11 जून।इण्डो नेपाल पोस्ट

जागृति स्पोर्टिंग क्लब के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य महबूब आलम खान ,जिला वॉलीबॉल संघ के लालता प्रसाद चतुर्वेदी ,व खिलाडी व रेफरी चाचा फ़ैयाजुद्दीन को डाक बंगला बढ़नी में श्रद्धांजलि सभा/ खिराजेअक़ीदत पेश किया गया।


जागृति स्पोर्टिंग क्लब,जिला वालीबाल संघ व ओलंपिक संघ द्वारा डाक बंगला बढ़नी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इन तीनों महान हस्तियों को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जमील सिद्दीकी खिराजेअक़ीदत पेश करते हुए कहा कि महबूब आलम खान साहब,गुरु लालता प्रसाद चतुर्वेदी और चाचा फ़ैयाजुद्दीन साहब अच्छे इंसान थे,इन लोगों का असमय संसार से जाना पूरे समाज की अपूरणीय क्षति है,जिसकी भरपाई नही हो सकती।नगर पंचायत बढ़नी के अध्यक्ष निसार अहमद बागी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इन तीनों व्यक्तियों का जो सपना है,उसे पूर्ण किया जाएगा।खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। सपा नेता जनाब बदरे आलम खान साहब ने कहा कि ये तीनो शख्सियतें दिल के बहुत अच्छे थे,कर्मठ थेऔर खेल के प्रति समर्पित थे।समाज इनका आजीवन ऋणी रहेगा।

ओलंपिक संघ के संरक्षक अरुण प्रजापति ने श्रद्धासुमन पेश किया और कहा कि इन तीनों विभूतियों का खेल जगत में अमूल्य योगदान रहा जिसे भुलाया नही जा सकता। मास्टर करम हुसैन इदरीसी साहब ने तीनों विभूतियों को खिराजेअक़ीदत पेश किया और कहा कि तीनों व्यक्तियों से मेरा व्यक्तिगत संबंध रहा।खेल जगत और समाज मे इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा ,इनके दुनियाँ से जाने से समाज का अहित हुआ है।स्वागताध्यक्ष निज़ाम अहमद ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि यह दुखद घड़ी है जब हम अपने बीच के तीन महान हस्तियों का खिराजेअक़ीदत पेश कर रहें हैं,जाने वाले मुस्कराते हुए दुनियाँ से गये,अपनी यादें छोड़ गए,इन नायाब शख्शियतों के पद चिन्हों पर चल कर हम खेल खिलाड़ियों और समाज के रचनात्मक कार्यों का विकास कर सकते हैं।


श्रद्धांजलि सभा के मुख्य आयोजक जनाब इब्राहिम बाबा ने कहा कि समाज एक आईना है,हर व्यक्ति इस आईने में अपना प्रतिविंब देखता है।दुनियाँ से जाने के बाद मनुष्य के आचरण मानिंद प्रतिबिम्ब की चर्चा होती रहती है।इस समाज में अच्छे लोगों का असमय जाना हमेशा दुखदायी रहा है। तीनों लोग असमय गए,समाज मे अच्छे कार्य किये।इन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

अर्श असलम खान,ओमकार गुप्ता, रामेश्वर प्रसाद उर्फ टिल्लू भईया ,कृष्णा जायसवाल , विजय जायसवाल , शोहरतगढ़ से सिद्धार्थ चतुर्वेदी, पांडेय जी, सोनू गुप्ता,,शंभू गुप्ता ,जावेद खान,शकील खान आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अकील अहमद “मुन्नू” ने खिराजेअक़ीदत पेश करते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि तीनों लोग अच्छे इंसान के साथ साफ दिल के इंसान थे,इनका दुनियाँ से अचानक चले जाना हम सब को स्तब्ध किया।कार्यक्रम का सफल संचालन जुग्गी राम “राही” ने किया।
अंत में दो मिनट का मौन रख कर तीनों लोगों के आत्मा की शांति/रूह के शुकून के लिए ईश्वर/खुदा से प्रार्थना/दुआ की गई।

Loading