बीपी मंडल जयंती;-सामाजिक न्याय के वो योद्धा जिनकी सिफारिशों ने देश की तस्वीर बदल दी

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति समाज

समाजवादी पार्टी पदाधिकारी,नेता एंव कार्यकर्ताओं ने स्व बी पी मण्डल के जंयती दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया नमन

साबिर अली

बलरामपुर,25 अगस्त।इण्डो नेपाल पोस्ट

सपा कार्यालय लोहिया भवन बलरामपुर में पिछडे वर्ग के प्रेरणास्रोत स्व बिन्देश्वरी प्रसाद(बीपी मण्डल जी) के जयंती दिवस पर जिला कार्यालय में समाजवादी पार्टी के नेता गणों पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं द्वारा स्व बीपी मण्डल जयंती दिवस बहुत ही धूम से मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष परशुराम वर्मा ने किया।

स्व0 बीपी मण्डल जयंती दिवस के अवसर पर पूर्व मंत्री एसपी यादव ने कहा कि स्व0 बीपी मण्डल जी का जन्म 25-08-1918 को बनारस में रासबिहारी मण्डल जी मधेपुरा बिहार के जमींदार परिवार के यहां हुआ था,आप विधायक लोक सभा सांसद,मन्त्री एंव 01-02-1968 में बिहार के मुख्यमंत्री बने।

पिछडा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू करने के लिए पूरे भारत में उनकी आर्थिक,सामाजिक शैक्षणिक दु:ख दर्द होने वाले दमन,अत्याचारों के लिए भ्रमण कर लोगों की राय लेकर मण्डल कमीशन की रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपा था।

समाजवादी ज़िला कार्यालय पर उपस्थित सभी ने उन्हें याद कर उनके द्वारा किये गए सामाजिक कार्य को प्रेरणा स्रोत बताया।इस अवसर पर पूर्व मंत्री एसपी यादव जिला अध्यक्ष परशुराम वर्मा,पूर्व विधायक अब्दुल मशहूद खान,सफीउल्ला खां,नफीस मेंकरानी,राकेश यादव नरसिंह पाल यादव,सुमित कश्यप,महमूद खान, इक़बाल जाबेद फलावर,निरज शुक्ला,आर के गुप्ता विजय कुमार मौर्य,मोनू सिंह,राम बहादुर,पवन मौर्य अभिषेक कुंवर शुक्ल,आशीष मिश्र,विनोद यादव, वसीम खान,जिलानी खान,ननकू सलमानी,दीपक श्रीवास्तव,ज़िला मीडिया प्रभारी बहलोल नियाजी आदि समाजवादी पदाधिकारी,नेता,एंव कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Loading