दयानन्द विद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत शिक्षा समाज

सग़ीर ए ख़ाकसार

बढ़नी, सिद्धार्थनगर,25 दिसम्बर।इंडो नेपाल पोस्ट

भारत – नेपाल की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित नगर पंचायत बढ़नी – सिद्धार्थनगर के दयानन्द विद्यालय एवं आर्य कन्या विद्यालय में खेल प्रतियोगिता “चैम्पियन आफ डी. ए. वी. “का आयोजन किया गया ।

जिसमें दयानन्द सरस्वती ग्रुप, विवेकानन्द ग्रुप, रानी लक्ष्मीबाई ग्रुप और वीरमाता जीजाबाई ग्रुप बनाया गया। सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न पूछे गये जिसमें चारो ग्रुप के छात्र /छात्राओं ने उत्कृष्ट कोटि का प्रदर्शन करते हुए उत्तर दिया।

अंकों के आधार पर वीरमाता जीजाबाई ग्रुप प्रतियोगिता का चैम्पियन बना जिसमें अनामिका मौर्या, सुजैन खान ,खुशी यादव एवं मान्या वर्मा का प्रयास सराहनीय रहा।

स्वामी दयानन्द ग्रुप द्वितीय ,स्वामी विवेकानन्द ग्रुप तृतीय एवं रानी लक्ष्मीबाई ग्रुप चतुर्थ स्थान पर रहा।

विद्यालय के व्यवस्था प्रभारी बी. पी. त्रिपाठी एवं प्रधानाचार्य वेद प्रकाश शुक्ल ने विजयी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह एवं मेडल पहना कर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता के जज अरविन्द झा रहे तथा कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन जुग्गी राम राही (शिक्षक एवं नेशनल एनाउंसर) ने किया ।

जूही चौधरी द्वारा गाया गया ध्वज गीत एवं अल्का चौधरी द्वारा गाया गया देश गीत प्रतियोगिता का आकर्षण रहा।

इस अवसर पर शिक्षक चन्दालाल, राजेश कुमार, प्रभु दयाल, जैसराम प्रजापति, दीपक अग्रहरि, कृष्ण मोहन त्रिपाठी, लवहर राम, विनोद द्विवेदी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती शीला पाण्डेय ,पत्रकार अजय गुप्त एवं मनोहर राव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया।

Loading