ग्रीष्म कालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

उत्तर प्रदेश खेल ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत शिक्षा समाज स्वास्थ्य

बढ़नी, सिद्धार्थनगर,17 जून 2023!इंडो नेपाल पोस्ट

जागृति सपोर्टिंग क्लब बढ़नी एवं गाँधी आदर्श विद्द्यालय इंटर कालेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 15 दिवसीय ग्रीष्म कालीन जूनियर बालक, बालिका वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन एवं पुरस्कार वितरण सम्पन्न हुआ ।

ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर नवोदित खिलाडियों के लिए लाभदायक साबित हो रहा है. इसी शिविर से अंतरराष्ट्रीय खिलाङी कु0 रिया श्रीवास्तव, राष्ट्रीय खिलाङियों में शंभू नाथ गुप्ता, मयंक सिंह, दीपक गुप्ता, संजीत राणा, जैसे प्रतिभावान खिलड़ियों ने सफलता हासिल की है.


इसी शिविर में हुए प्रशिक्षण से कु0 अनुष्का, कु0 गायत्री का प्रवेश वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर में हुआ है ।

मुख्य अतिथि विद्द्यालय के उप प्रबंधक तिरयुगी नाथ अग्रहरि एवं विशिष्ट अतिथि जिला खेल अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने कहा कि निश्चित ही नवोदित खिलाङियों को उक्त शिविर से आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा ।यह मील का पत्थर साबित होगा.

विशिष्ट अतिथि व जिला ओलिंपिक संघ सिद्धार्थनगर के उपाध्यक्ष सगीर ए ख़ाकसार ने कहा कि सुविधाओं के आभाव में पहले बहुत सी प्रतिभाएं दम तोड़ देती थी. अब खेल सुविधाएं बढ़ी हैं और आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं.यह शिविर नवोदित खिलाडियों के आगे बढ़ने में सहायक होगा.


सचिव मु इब्राहिम ने कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफलता मिलती है .बच्चे मेहनत करे व देश का नाम रोशन करें.
इस से पूर्व अतिथियों को बैज लगाकर स्वागत किया गया और प्रशिक्षक शम्भू गुप्ता ने सभी का स्वागत किया.


शिविर के मुख्य प्रशिक्षक रत्नेश सिंह ने खेल के बारीकियों को बताया । शिविर को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार वर्मा , संरक्षक करम हुसैन इदरीसी,निजाम अहमद, विपिन चंद, अब्दुल हलीम, अलीमुद्दीन का विशेष सहयोग रहा । उक्त समारोह का सफल संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक जुग्गी राम राही रहे ।

Loading