विकास के पथ पर शोहरतगढ़, विधायक विनय वर्मा ने ढाई करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत राजनीति समाज

एमएस खान

शोहरतगढ़ 16 जुलाई 2023। इण्डो नेपाल पोस्ट

विधायक विनय वर्मा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर 2 करोड़ 55 लाख 98हजार की लागत के निर्माण कार्यों का रविवार को नगर पंचायत शोहरतगढ़ के मारवाड़ी धर्मशाला प्रांगण में शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार ने विकास के लिए खजाना खोल दिया है। विकास को रफ्तार देने के लिए सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा के क्षेत्र अच्छा कार्य हो रहा है। क्षेत्र में विधायक निधि से 1 करोड़ 51 लाख 98 हजार रुपए की लागत से बनने वाली 9 सड़कों,एक पुलिया,एक नाली और विद्यालय के कक्ष निर्माण और पूर्वांचल विकास निधि से 1 करोड़ 4 लाख रुपए की लागत से बनने वाली तीन सड़कों के शिलान्यास कर जनता को विकास का तोहफा दे रहा हूँ। आगे भी बेहतर कार्य के लिए जनता जनार्दन का सहयोग चाहिए।

शिलान्यास कार्यक्रम में एसएसबी 50वीं वाहिनी के सहायक सेनानायक अमित कुमार, महादेव बुजुर्ग बीओपी प्रभारी मदनलाल,अपना दल एस के जिलाध्यक्ष आत्मराम पटेल,निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीराम निषाद, हिन्दू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता,शोहरतगढ़ चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, रामविलास यादव, देवेन्द्र यादव, सिद्धार्थ पाठक, राममिलन त्रिपाठी, रामजी यादव, दिलीप पांडेय, शिवकुमार साहनी, मयंक शुक्ल, रामानंद चौहान,अशोक पासवान आदि मौजूद रहे।

इन कार्यों का विधायक विनय वर्मा ने किया शिलान्यास

1) विकाशखण्ड बढ़नी के ग्राम चंदवा में विधायक निधि से विष्णु यादव के घर से शिवमंदिर होते हुए दयाराम चौधरी के घर तक 150mts सी सी सी रोड निर्माण कार्य 13.18 लाख..

2) ग्राम पंचायत परसिया शोहरतगढ़ रेलवे लाइन के बगल कुला से विधायक निधि से राजनरायन के घर से पुलिया तक 150mts CC रोड स्वीकृति लागत 11.98लाख का निर्माण कार्य..

3) विधानसभा शोहरतगढ़ विकास खण्ड नौगढ़ में विधायक निधि से बरगदवा देवकली गंज पिच रोड से बभनी तक 200 mts इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य– स्वीकृति लागत 14.81लाख..

4) विकाशखण्ड बढ़नी में ग्राम पंचायत रेकहट टोला नजर गढ़वा में विधायक निधि से अजहर के घर से सोनू के घर तक 200mts CC रोड निर्माण कार्य..स्वीकृति लागत 16.49लाख..

5) ग्राम बोहली विकाशखण्ड बढ़नी विधानसभा शोहरतगढ़ में विधायक निधि से बोहली गैस एजेंसी से छोट पासवान घर के पास तक 200mts आरसीसी रोड निर्माण कार्य–स्वीकृति लागत 16.07लाख..

6) विकाशखण्ड इटवा ग्राम पंचायत कठेला गर्वी में विधायक निधि से श्यामू गुप्ता के घर से कठेला गर्वी बॉर्डर तक 200mts आरसीसी रोड के निर्माण कार्य.. स्वीकृति लागत 16.09लाख।

7) सरस्वती शिशु मंदिर महथा बाजार में विधायक निधि से विकास खण्ड बढ़नी में 1कक्ष का निर्माण कार्य..स्वीकृति लागत 05.93लाख।

8) विकासखण्ड शोहरतगढ़ में विधायक निधि से ग्राम पंचायत परसिया में रेलवे लाइन के पास कुला पर 01अदद 0.2mts पुलिया निर्माण कार्य..स्वीकृति लागत 08.40लाख।

09) सीमा चौकी महादेव बुजुर्ग में विधायक निधि से थाना ढेबरुआ विधानसभा शोहरतगढ़ में 100mts सीसी रोड एवं सशस्त्र सीमाबल सहायक कंपनी कमांडेंट तक 250mts नाली निर्माण कार्य..स्वीकृति लागत 24.64लाख।

10) विकाशखण्ड जोगिया में विधायक निधि से ग्रामसभा नईडहर में हरिहर के घर से बांध तक 130mts सीसी रोड निर्माण कार्य..स्वीकृति लागत 11.29लाख।

11) विकाशखण्ड वार्ड नं0-7 बढ़नी बाजार विधायक निधि से
रेलवे रोड बाबूलाल के घर से रामसंवारे यादव के घर तक 150mts सीसी रोड का निर्माण कार्य..स्वीकृति लागत 13.10लाख।

12) विकाशखण्ड बढ़नी में पूर्वांचल विकास निधि से राष्ट्रीय मार्ग टोल-प्लाज़ा से गल्हौरा मुस्तकहम मार्ग पर 372 mts सीसी रोड निर्माण कार्य..स्वीकृति लागत 26.87लाख।

13) विकाशखण्ड शोहरतगढ़ में पूर्वांचल विकास निधि से ग्राम पंचायत महला गांव से अंतेयष्टि स्थल तक 408 mts सीसी रोड निर्माणकार्य..स्वीकृति लागत 24.97 लाख।

14) विकाशखण्ड शोहरतगढ़ में पूर्वांचल विकास निधि से खुनुवा चौराहा से गुजरौलिया सम्पर्क मार्ग पर 500mts सीसी रोड निर्माण कार्य.. स्वीकृति लागत 376.05लाख।

Loading