गणतंत दिवस के मद्दे नज़र भारत नेपाल सीमा पर चौकस रहीं सुरक्षा एजेंसियां

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर नेपाल पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत समाज

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर,27 जनवरी, 2024 !इंडो नेपाल पोस्ट


स्थानीय तुलसियापुर क्षेत्र के एसएसबी कैंप महादेव बुर्जुग के इंचार्ज निरीक्षक/सा. राहुल राज के द्वारा पड़ोसी देश नेपाल के एपीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ  मिलकर संयुक्त रूप से गश्त् किया गया। इसके अलावा  नेपाल पुलिस को भेंट स्वरूप मिठाई दी गई।


गणतंत्र दिवस के मद्दे नज़र भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किये गये थे।नेपाल की सुरक्षा एजेंसिया भी इस दौरान पूरी तरह चौकस रहीं ।


  26 जनवरी कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में संदिग्ध लोगों के आवागमन पर पैनी नजर रखी गयी थी। अवैध गतिविधियों व आसामाजिक तत्वों की जानकारी मिलने पर इस की  सूचना निकटतम एस एस बी  और स्थानीय पुलिस  को देने की अपील भी की गयी थी।


इस दौरान “सी”समवाय एसएसबी महादेव बुर्जुग इंचार्ज निरीक्षक/सा. राहुल राज, , सह उप निरीक्षक/सा. सुभाष कुमार , आ./सा. मोहित कुमार, रमेश कुमार, सुमन बोरा, संजय नेवर,  और स्थानीय पुलिस  ढेबरूआ उप निरीक्षक चन्द प्रताप, आ./सा. अनिल कुमार गोंड, गुलाम हुसैन व  अन्य जवान मौजूद रहें।

Loading