पुलिस भर्ती परीक्षा: कड़ी सुरक्षा व जांच के साथ सम्पन्न हुयी परीक्षा

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत समाज

एमएस खान

शोहरतगढ़ 19 फ़रवरी 2024। इण्डो नेपाल पोस्ट

पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। शनिवार व रविवार को सुबह व शाम की पाली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व तलाशी व अभ्यर्थियों के वेरिफिकेशन के बाद परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अंदर प्रवेश कर सके।

शनिवार को परीक्षा केन्द्र शिवपति इण्टर कॉलेज पर सुबह की पाली में कुल पंजीकृत अभ्यर्थी 984 में 920 सम्मिलित हुए और 64 ने परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह दूसरी पाली में 984 के सापेक्ष 926 उपस्थित रहे और 58 अनुपस्थित रहे।

शिवपति पीजी कॉलेज में सुबह की पाली में कुल पंजीकृत अभ्यर्थी 600 में 555 सम्मिलित हुए और 45 ने परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह दूसरी पाली में 600 के सापेक्ष 561 उपस्थित रहे और 39 अनुपस्थित रहे।


सेठ रामकुमार खेतान बालिका इण्टर कॉलेज में सुबह की पाली में कुल पंजीकृत अभ्यर्थी 480 में 454 सम्मिलित हुए और 26 ने परीक्षा छोड़ दी। इसी दूसरी पाली में 480 के सापेक्ष 450 उपस्थित रहे और 30 अनुपस्थित रहे।

रविवार को दोनों पॉली में कुल 4128 परीक्षार्थी को परीक्षा देना था। जिसमें से 3753 परीक्षार्थी परीक्षा मे शामिल हुए। तीनो केन्द्रों पर 375 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।


परीक्षा संचालन व्यवस्था में लगे एडीएम, एएसपी, एसडीएम कर्मेन्द्र कुमार, बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय,,थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय, शशांक सिंह, अमित कुमार ,शिवपति पीजी कालेज प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह, शिवपति इण्टर कालेज प्रधानाचार्य विक्रम प्रसाद यादव व सेठ रामकुमार खेतान बालिका इंटर कॉलेज प्रधानाचार्या अंजू मिश्रा ने परीक्षा को सकुशल सहयोगियों के साथ सम्पन्न कराया। परीक्षा सकुशल सम्पन्न होने पर सभी ने राहत की सांस ली।

Loading