डॉ अब्दुल गनी अलकूफ़ी जामिया सिराजूल उलूम के नए रेक्टर बनाये गये

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर नेपाल बॉर्डर स्पेशल शिक्षा

कृष्णनगर,23 नवम्बर। इण्डो नेपाल पोस्ट


नेपाल के प्रतिष्ठित इस्लामिक संस्थान जामिया सिराजूल उलूम ,झंडा नगर में प्रबन्धक मौलाना शमीम अहमद नदवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में डॉ अब्दुल गनी अलकूफ़ी को जामिया का नया  रेक्टर बनाया गया है।कई अन्य विभागों में फेरबदल के साथ जामिया के अहम ज़िम्मेदारान को नई ज़िम्मेदारियाँ भी सौंपी गई हैं।


बतातें चलें कि 23 अगस्त को जामिया के अहम ज़िम्मेदार व जाने माने इस्लामिक स्कॉलर मौलाना अब्दुल मन्नान सल्फी के निधन के बाद   नए सिरे से विभागों में फेरबदल की ज़रूरत महसूस हो रही थी।इसी के मद्दे नज़र डॉ अब्दुल गनी अलकूफ़ी जामिया के नए रेक्टर के पद पर नियुक्त किये गए हैं।मौलाना वसीउल्लाह अब्दुल हक़ीम मदनी,मौलाना खुर्शीद अहमद सल्फी की भी महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती की गयी है।महानामा अल सेराज के संपादक पद पर प्रबन्धक मौलाना शमीम अहमद नदवी बने रहेंगे।मौलाना सऊद अख्तर अब्दुल मन्नान को नई जिम्मेदारी दी गयी है उन्हेँ सहायक संपादक बनाया गया है।आयशा गर्ल्स कॉलेज में मामूली फेरबदल प्रबन्धक मौलाना अब्दुर रशीद की सहमति से किया गया है।शमीम नदवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में डॉ मंज़ूर खान,मौलाना खुर्शीद सल्फी,मौलाना असलम मदनी,मौलाना अनीसुर्रहमान मदनी,आदि उपस्थित रहे।

Loading