कानपुर:रेलवे चाइल्ड लाइन ने बाल यौन शोषण व आत्म सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर शिक्षा समाज

कानपुर,6 जनवरी।इण्डो नेपाल पोस्ट


कानपुर 5 दिसंबर 2021| रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर व सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में कानपुर सेंट्रल स्टेशन रेलवे कॉलोनी व| सेंट्रल स्टेशन कानपुर के आसपास बनी झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को बाल यौन शोषण एवं आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया बैठक के दौरान| रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि बाल यौन शोषण| आज का एक अहम मुद्दा है| इस समय चाहिए कि हर बच्चों को सतर्क रहना चाहिए| अगर आपको थोड़ा सा भी संदेह होता है कि आपको कोई हानि पहुंचा सकता है तो आप चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दें ताकि तुरंत आपकी व अन्य बच्चों की मदद की जा सके व इसके साथ अपने परिजनों को इस बात की सूचना अवश्य दें साथ ही बच्चों को बताया कि सेंट्रल स्टेशन कानपुर में विगत 3 वर्षों से मुसीबत में फंसे बच्चों के लिए एवं शोषित| बच्चों को न्याय दिलाने के लिए संचालित रेलवे चाइल्डन कानपुर प्रयास रत|है अगर आप किसी भी बच्चे को मुसीबत में देखते हो तो उसकी मदद के लिए व अपनी मदद के लिए स्वयं चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दे सकते हैं| साथ ही चाइल्ड रेलवे चाइल्ड लाइन| कानपुर के समन्वयक गौरव सचान| मैं वहां उपस्थित बच्चों को रेलवे चिल्ड्रन कानपुर के प्रति जागरूक कर उन्हें बाल यौन| शोषण का विरोध करने एवं बच्चों के साथ हो रहे अन्याय की सूचना रेलवे चाइल्ड|लाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर देने की अपील की गई जिससे रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर 1098 के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों की सहायता एवं उन्हें शोषण से बचाया जा सके ताकि समाज में बच्चों के साथ हो रहे शोषण से उन्हें मुक्त कराया जा सके|
प्रत्येक बालक बालिका अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें| बैठक के दौरान| बच्चों को सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श के विषय में जागरूक किया गया ताकि बच्चे अपने आप को व दूसरे बच्चों को भी सुरक्षित रख सके साथ ही बैठक के दौरान बच्चों को जागरूक किया गया कि आप अनजान लोगों से कैसे बच सकते हैं उसके लिए उन्हें खेल के माध्यम से जागरूक किया गया साथ ही बैठक के दौरान बच्चों ने भी अपनी समस्याएं रखी| जिसका बैठक के दौरान उनका बहुत ही| अच्छे प्रकार से बच्चों की समस्याओं का निस्तारण किया गया| साथ ही उन्हें बताया गया कि| घर से भागे भटके व जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए आगे आए और उनकी सहायता के लिए 24 घंटे किसी भी समय चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 डायल कर बच्चों को सुरक्षा व संरक्षण प्रदान कर सकते हैं| इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे चाइल्डलाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी| समन्वयक गौरव सचान| काउंसलर मंजू लता दुबे| रीता सचान संगीता सचान| दिनेश सिंह अनामिका मिश्रा| नारायण दत्त त्रिपाठी अमिता तिवारी व 20 से अधिक बच्चे उपस्थित रहे|

Loading