सिद्धार्थनगर:खैर ग्रुप ऑफ स्कूल के तीन छात्रों को एएमयू की 10+2 प्रवेश परीक्षा में मिली कामयाबी

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत शिक्षा

सग़ीर ए खाकसार


डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर,8 जनवरी।इण्डो नेपाल पोस्ट

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ द्वारा आयोजित 10+2 प्रवेश परीक्षा सत्र 2020-21 में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खैर ग्रुप ऑफ स्कूल के तीन छात्रों को कामयाबी मिली है।खैर टेक्निकल इण्टर कालेज बनगवां बरई, डुमरियागंज सिद्धार्थनगर के  दो व खैर पब्लिक स्कूल ,सिद्धार्थनगर के एक छात्र ने सफलता हासिल की है।


खैर टेक्निकल के प्रबंधक डॉ फैजान अहमद ने बताया कि मलिक सुलेमान अख्तर पुत्र  मलिक जावेद अख्तर एवं अब्दुल्लाह कैफ़ी पुत्र स्व0 मौलाना किफायतुल्लाह मदनी ने कामयाबी हासिल की है।डायरेक्टर ई. इरशाद अहमद खान (अलीग)ने बताया  कि मलिक सुलेमान अख्तर ने हाई स्कूल परीक्षा में 500 अंक लाकर खैर टेक्निकल इण्टर कालेज में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।खैर टेक्निकल सोसायटी डुमरियागंज द्वारा संचालित खैर पब्लिक स्कूल (CBSE)  तेतरी बाजार, नौगढ़ के डायरेक्टर रियाज़ अहमद ने बताया कि प्रथम बैच के हाईस्कूल के छात्र  जावेद आलम ने भी शानदार कामयाबी हासिल की है।

टेक्निकल के अहम जिम्मेदार व तालीमी बेदारी के मंडल अध्यक्ष जमाल अहमद खान,प्रधानचार्य फैयाज अहमद,मुर्तजा खान ,,अफ़ज़ाल अहमद खान,अब्दुल मोईद खान,मौलाना इब्राहिम मदनी व समस्त अध्यापकगण ने इस कामयाबी पर बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Loading